अयोध्या :महाराजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शाम को ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है.
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे छह साल की बच्ची खेलने निकली थी. काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू की. करीब पांच घंटे तक खोजबीन करने के बाद घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित सलमान के घर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद परिजनों ने सलमान के घर पर दस्तक दी और अंदर जाकर देखा तो सबके होश उड़ गए. मासूम लथपथ पड़ी थी. इसके बाद आननफानन परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे, जहां से मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. बच्ची की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है.