हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह से अयोध्या स्पेशल बस सेवा शुरू, 986 रुपए होगा किराया - AYODHYA SPECIAL BUS FROM NUH

हरियाणा रोडवेज की ओर से नूंह से अयोध्या के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू हो चुकी है.

Ayodhya Special Bus From Nuh
नूंह से अयोध्या स्पेशल बस सेवा शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 4:51 PM IST

नूंह: जिला से हरियाणा राज्य परिवहन (हरियाणा रोडवेज) की ओर से अयोध्या के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई है. यह बस हर दिन सुबह 8:00 बजे नूंह बस स्टैंड से खुलेगी. हरियाणा रोडवेज की नूंह में जीएम एकता चोपड़ा ने बताया कि "इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प मिलेगा. यात्रियों के लिए बस में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है."


लोगों की मांग पर शुरू हुई बस सेवा:जीएम एकता चोपड़ा ने कहा कि हमें खुशी है कि हम अयोध्या के लिए एक नई बस सेवा शुरू कर रहे हैं. नूंह जिले के लोगों ने अयोध्या बस सेवा की मांग की थी. दर्शन के लिए जो श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर जाना चाहते हैं, उनके लिए परिवहन विभाग की ओर से एक बस सेवा शुरू की गई है.

अयोध्या स्पेशल बस सेवा को झंडी दिखाती हरियाणा रोडवेज की जीएम एकता चोपड़ा (Etv Bharat)


13 घंटे में पूरा होगा अयोध्या का सफर :बता दें कि गत पांच फरवरी से नूंह बस अड्डा से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई थी. वहीं अब अयोध्या के लिए भी लोगों को बस सुविधा दी जा रही है. 600 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को इसमें 986 रुपए किराया देना होगा. तकरीबन 13 घंटे का यह सफर होगा. यह बस आगरा, इटावा, कानपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः

हिसार में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका, रामनिवास राड़ा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन - RAMNIWAS RADA JOINED BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details