उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर; रामलला के पूजन में आज से 10 नए पुजारी शामिल, कई शिफ्टों में लगी ड्यूटी, जानिए शेड्यूल - RAM TEMPLE NEW PRIESTS

डेढ़ घंटे का मिलेगा विश्राम. पुजारियों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य. गर्भगृह के साथ बाहर भी लगेगी ड्यूटी.

रामलला की सेवा में आज से 10 नए पुजारी तैनात.
रामलला की सेवा में आज से 10 नए पुजारी तैनात. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 1:24 PM IST

अयोध्या :राम मंदिर में रामलला के पूजन-अर्चन के लिए आज (पौष कृष्ण पक्ष प्रतिप्रदा) से 10 नए पुजारी शामिल किए गए हैं. कई शिफ्टों में इनकी ड्यूटी भी लगाई गई है. हर माह के कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष से ड्यूटी परिवर्तित की जाएगी. ड्यूटी प्रतिपदा से शुरू होकर अमावस्या और फिर शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा से लेकर पूर्णिमा तक चलेगी. अब राम मंदिर में मुख्य पुजारी समेत कुल पुजारियों की संख्या 15 हो गई है.

पुजारियों के लिए कुछ नियम भी निर्धारित किए गए हैं. भितरिया और बाहरिया के नियम का पालन हर हाल में अनिवार्य है. गर्भगृह में ड्यूटी करने वाले पुजारियों को बाहरी व्यक्तियों के स्पर्श करने या शौच आदि जाने पर बिना स्नान के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा.

पूजन के लिए पहली पाली की शुरुआत सुबह 4 बजे से होगी. यह दोपहर 12.30 बजे तक भगवान की राजभोग आरती तक जारी रहेगी. इसमें 4 पुजारी, जिसमें तीन वरिष्ठ सहायक संतोष त्रिपाठी के साथ प्रदीप दास व अशोक उपाध्याय के अलावा एक नए पुजारी आशुतोष त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है.

तीन नए पुजारियों में से 2 रोहित तिवारी व राहुल पांडेय सुबह 4 से 7 बजे तक गर्भगृह व इसके बाद सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक गर्भगृह के बाहर ड्यूटी पर रहेंगे. बाहर ड्यूटी के दौरान ये दोनों पुजारी हनुमान मंदिर व कुबेर टीला में सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक पूजन करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे राजभोग आरती कर वापस राम मंदिर में आकर 12.30 बजे तक ड्यूटी करेंगे. 4.30 से 6 बजे तक समय विश्राम के लिए रखा गया है.

वहीं दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे शुरू होकर शाम 4.30 बजे तक चलेगी. इसके बाद फिर 6.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक जारी रहेगी. इस पाली के प्रमुख प्रेमकुमार त्रिपाठी होंगे. उनके साथ नए पुजारी अनिल शुक्ला गर्भगृह में रहेंगे. इनके सहयोग में 2 नए पुजारी अंकित मिश्र व शिवेश पांडेय शाम 4.30 से रात 10.30 बजे तक गर्भगृह में रहेंगे.

इसके अलावा प्रद्युम्न कुमार व अनुभव तिवारी दोपहर 12.30 बजे से रात 10.30 तक बाहर ड्यूटी पर रहेंगे. इन दोनों को इस दौरान सुबह 7.30 से रात 8.30 बजे के बीच हनुमान मंदिर व कुबेर टीला में पूजन व शयन आरती करेंगे. सत्य मिश्र दोपहर 2.30 से रात 10.30 बजे तक मंदिर के बाहर ड्यूटी करेंगे.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; 11 जनवरी से होगा कार्यक्रम, 3 दिन तक चलेगा, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details