कसौली/सोलन: देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लकेर काफी धूम है. हर तरफ बाजार सजना शुरू हो गए है. प्रदेश में भी मंदिर, बाजार समेत सार्वजनिक स्थानों को सजाया गया है. अब लोगों को कुछ घण्टों का इंतजार है. हालांकि लोग रविवार से ही जश्न में डूबना शुरू हो गए हैं. बाजार और प्रत्येक घर की छत पर भगवान श्री राम के झंडे लग गए हैं. रंग-बिरंगी लाइट से बाजार रात को जगमगा रहे है.
वहीं, रविवार को सोलन जिले के धर्मपुर में अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया. सुबह करीब 8:00 बजे अखंड रामायण पाठ को लेकर पूजा शुरू हुई. स्थानीय लोगों और महिलाओं ने पूजा के दौरान हिस्सा लिया. कार्यक्रम को लेकर मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं, धर्मपुर बाजार को भी सजा दिया गया है. यह रामायण पाठ सोमवार सुबह 8:00 बजे तक चलेगा. इसके बाद हवनयज्ञ व पूर्णाहुति डाली जाएगी. इसके बाद सनातन धर्म मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, लाइव कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा.