भोपाल।अयोध्या में तैयार हुए भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के ओरछा रामराजा मंदिर में खास कार्यक्रम किए गए. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने ओरछा में भगवान राम की पूजा अर्चना की और यहीं से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा. इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भंडारे में बैठकर खाना भी खाया.
ओरछा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश में भी जश्न का माहौल है. प्रदेश भर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई. ओरछा के राम राजा सरकार मंदिर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया. यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी राम राजा सरकार की नगरी पहुंचे और भगवान राम की पूजा अर्चना की. उन्होंने ओरछा से ही अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ओरछा पहुंचे. उधर इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के तुलसी मानस प्रतिष्ठान स्थित सिद्ध रघुनाथ मंदिर में साफ-सफाई की और इसके बाद पूजा अर्चना की.