अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या में कार्तिक मेले की शुरुवात 9 नवम्बर से होने जा रही है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला परिक्रमा मेला होगा. और बार बीते वर्ष से भी अधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है. पूर्व में ही संत प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इसको लेकर अंदेशा जता चुके है. जिसको लेकर रविवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
कब होगी परिक्रमा: अयोध्या में पहली बार श्री राम जन्म स्थान पर बने भव्य मंदिर की भी परिक्रमा श्रद्धालु करेंगे. जिसमें 5000 अन्य मंदिर भी शामिल है. जिसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस वर्ष यह पुण्य तिथि 10 और 12 तारीख को पड़ रहा है. हिन्दू तिथि के मुताबिक अक्षय नवमी को 14 कोसी परिक्रमा होंगी. जिसकी शुरुवात 9 नवम्बर को 6.40 मिनट से होगा. और 10 नवम्बर को 4.44 मिनट पर समाप्त होगा.
अयोध्या में कार्तिक मेला कब से शुरू होगा, 14 कोसी परिक्रमा कब से कब तक होगी, जानिए
Ayodhya Parikrama 2024: अयोध्या में कार्तिक मेले की तैयारिया शुरू हो गईं, डीएम और विधायक ने तैयारियों को परखा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 4, 2024, 9:53 AM IST
मेला कब हैः पंचकोसी परिक्रमा मेला एकादशी को होगा. 11 नवबर को दोपहर 2.45 से प्रारम्भ हो रहा है. लेकिन, भद्रा पड़ने के कारण 12 नवम्बर को किया जायेगा. अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा स्नान होगा. 15 नवम्बर को ब्रह्ममुहूर्त 03.00 बजे से प्रारम्भ हो रहा रहा है. इस दिन सभी मंदिरों में देव दीपावली को भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, कि परिक्रमा में आने वाले परिक्रमार्थियों के लिए सभी सुविधाएं मिल सके, इसके लिए आज हम लोगों ने व्यवस्थाओं को परखा है. उन्होंने कहा, कि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े. इसका ध्यान रखना है. अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है. उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना -जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो, इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा, ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो.
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा, कि परिक्रमा हेतु आने वाले श्रद्धालु नंगे पैर परिक्रमा करते है. जिसको ध्यान में रखते हुए मार्ग को सुगम बनाया जाये. श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही प्रथम बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिये गए है. उन्होंने, अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने के भी निर्देश दिए है.
यह भी पढ़े-रामनगरी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 5 लोगों को हिरासत में लिया