उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत, कमरे में मिला शव

कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है. मौत की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
अयोध्या में ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत के बाद मौके पर जमा पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 7:02 PM IST

अयोध्या: एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव घर के कमरे में मिला है. वह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे. कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है. मौत की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह समेत सभी अधिकारी पहुंच गए. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौका की जांच करने में जुट गई है.

एडीएम के परिजनों ने जांच की मांग की है. (Photo Credit; ETV Bharat)

अयोध्या सुरसर अधिकारी कालोनी में रह रहे एडीएम सुरजीत कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, सरकारी आवास पर उनका शव मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक एडीएम कानपुर के रहने वाले थे. आवास पर काम करने वाली नौकरानी कमरे पर पहुंचती है तो उनके बेडरूम में खून देखकर उसकी चीख निकल गई. इसके बाद उसने बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड को जानकारी दी. एडीएम का शव बिस्तर के नीचे था.

अधिकारियों की जांच में पाया गया है कि एडीएम पहले से ही शुगर और ब्लड प्रेशर के पेशेंट थे. घटना के पहले उनका ब्लड प्रेशर हाई होने के बाद ब्रेन हेमरेज होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कानपुर में रह रहे हैं उनके परिवार को जानकारी दे दी है.

परिजनों ने कहा-होनी चाहिए जांच

अयोध्या में तैनात एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत पर उनका परिवार सदमे में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कानपुर से पत्नी और बेटे के साथ अन्य लोग अयोध्या पहुंच गए. परिवार के सदस्यों ने जांच की मांग की है. बेटे हिमांशु ने बताया कि पापा, डायबिटीज के मरीज थे और कल शाम को मोबाइल पर बात हुई थी. वह बता रहे थे कि उनकी शुगर बढ़ी हुई है और कई दिनों से शुगर की दवा भी नहीं खाई थी.

वहीं एडीएम सुरजीत सिंह के साले विनोद गंगवार ने कहा कि पहले हमें तबीयत खराब होने की सूचना दी गई और कहा गया कि आप तत्काल आ जाइए. कहा कि जो दिखाई दे रहा है, वह ठीक नहीं लग रहा है. इसमें जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःयूपी उपचुनाव; सपा के PDA के जवाब में बीजेपी ने खेला पिछड़े-दलित कार्ड, जानिए क्यों रुका सीसामऊ का टिकट

Last Updated : Oct 24, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details