झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री संजय यादव ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी, मजदूरों से की रजिस्ट्रेशन कराने की अपील - MINISTER SANJAY YADAV IN DHANBAD

धनबाद में श्रम मंंत्री संजय प्रसाद यादव मजदूरों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

MINISTER SANJAY YADAV IN DHANBAD
श्रम रजिस्ट्रेशन की अपील को लेकर मंत्री ने रथ रवाना किया (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 7:48 PM IST

धनबाद:जिले में श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे. डीसी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री संजय प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर श्रम विभाग के कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह प्रचार रथ धनबाद जिला के सभी प्रखंडों के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा. उन्होंने अपील की कि जो भी मजदूर अपने राज्य से दूसरे राज्य में कार्य करने जाते हैं, वे अपना निबंधन प्रवासी मजदूर के रूप में श्रम विभाग में जरूर करवायें. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित प्रवासी श्रमिक पुनर्वास योजना, बाल श्रमिक, झारखंड असंगठित सामाजिक सुरक्षा योजना, झारखंड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लाभुक जागरूक हो और योजनाओं का लाभ ले सकें.

श्रम मंत्री जागरुकता रथ रवाना करते हुए (ईटीवी भारत)

मंत्री संजय प्रसाद ने कहा कि हमारे मजदूर बाहर पलायन कर जाते थे. बिचौलिए और दलाल बहला फुसला कर मजदूरों को रोजगार के लिए दूसरे राज्य ले जाया करते थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है कि जो भी हमारे भाई दूसरे राज्य में काम करने किए जाते हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें, ताकि आए दिन जो बिचौलिए उन्हें दूसरे राज्य में ले जाकर मारपीट करते हैं, उनके एटीएम और मोबाइल छीन लेते हैं, वैसी घटनाओं पर विराम लग सके. उन्होंने कहा कि हमारे मजदूर भाइयों को प्रताड़ना ना झेलना पड़े, इसलिए ये कदम उठाया गया है.

मंत्री ने कहा कि फैक्ट्रियों में हादसा होने के बाद मजदूरों को सही मुआवजा नहीं मिल पाता है. मजदूरों का अगर हमारे विभाग में रजिस्ट्रेशन रहेगा तो वह हमारे नियंत्रण में रहेगा. इससे पता चलेगा कि मजदूर कहां, किस फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहे हैं. उनका पूरा डाटा विभाग के पास उपलब्ध रहेगा. अगर कोई हादसा होता है तो उन्हें उचित मुआवजा मिल सकेगा. सरकार की तरफ से जो मुआवजे का प्रावधान है, वह भी उसके परिवार को मिल सकेगा. इसी कार्य के लिए सरकार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में होगा निवेश और औद्योगिक विकास, राज्य में ही मिलेगा मजदूरों को रोजगार: संजय प्रसाद यादव

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी

राज्य में पलायन रोकने के लिए होगा काम, श्रम विभाग हुआ सक्रिय: मंत्री संजय यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details