कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मौसम साफ होने के बाद अब पहाड़ों पर बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है. कई जगहों पर हिमस्खलन का भी खतरा बन गया है. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जगतसुख के कालू नाला में भी दोपहर बाद हिमखलन हुआ. वहीं, नाले में हुए हिमस्खलन के चलते एक व्यक्ति बर्फ में दब गया है. हिमखलन होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अब बर्फ में दबे व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया है.
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हटाई जा रही है बर्फ
स्थानीय लोगों के द्वारा इस बारे मनाली पुलिस और रेस्क्यू टीम को भी सूचित किया गया है. सूचना मिलती ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और स्थानीय लोगों के सहयोग से अब बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि व्यक्ति को बाहर निकाला जा सके. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है.