नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में 250 से ज्यादा गाड़ियों की चोरी करने वाले कुख्यात ऑटो लिफ्टर को शाहदरा जिला की एएटीएस ने सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य है और लगातार गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ था. आरोपी के पास से दो लग्जरी कारें भी बरामद हुईं हैं.
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के इटावा निवासी केशव उर्फ भानू के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला में बढ़ती कार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एएटीएस के एसआई रामकुमार की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसआई राहुल, एएस आई राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश और कई कांस्टेबल को शामिल किया गया है.
इस टीम सूचना मिली थी कि कुख्यात वाहन चोर सफेद मारुति स्विफ्ट कार में सीमापुरी के डियर पार्क के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम ने डियर पार्क की घेराबंदी कर आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद स्विफ्ट कर नोएडा सेक्टर 58 से चोरी की निकली. इसके अलावा आरोपी की निशानदही पर भजनपुरा से चोरी हुई टाटा नेक्शन कार भी बरामद हुई.