नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली जिला के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. वह पहले से 13 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. आरोपी की पहचान धर्मपाल उर्फ सागर पुत्र ओमप्रकाश (38) के रूप में हुई है और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर की बरामद की गई है.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बीते 5 फरवरी को नेब सराय पुलिस स्टेशन में मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में एक ई एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटनास्थल का दौरा किया गया, जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली है. इसके बाद शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई.
जांच के लिए एसीपी संगम विहार और नेब सराय थाने के एसएचओ सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए. साथ ही स्थानीय मुखबिरों से सूचना प्राप्त की गई. इसके बाद इलाके में बीट स्टाफ को विशेष रूप से गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया. टीम के प्रयास तब रंग लाए जब गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बांध रोड संगम विहार में आएगा. जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और बताए गए पते पर जाल बिछाया गया.