हिसार :हरियाणा के हिसार में एक ऑटो ड्राइवर ने गुंडागर्दी करते हुए बस ड्राइवर के साथ मारपीट की. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
ऑटो ड्राइवर ने की मारपीट :हिसार में ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बच्चों से भरी बस के ड्राइवर पर हमला कर दिया. इस दौरान बस की लेडी कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. बस के ड्राइवर ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ हिसार अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. जानकारी के अनुसार मिल गेट का रहने वाला बस ड्राइवर राजकुमार निजी स्कूल में बस चलाने का काम करता है. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने कहा है कि वो हिसार के सेक्टर-14 क्लॉथ मार्केट, नागोरी गेट एरिया से बच्चों को लाने और छोड़ने का काम करता है. 22 नवंबर की सुबह वो रोज की तरह रोज की तरह डाबडा चौक से स्कूल की तरफ जा रहा था. उसके साथ बस में लेडी कंडक्टर भी मौजूद थी. बस जब संत कबीर स्कूल के सामने पहुंची तो एक ऑटो वाला हॉर्न बजाते हुए आया और उसने बस के सामने अपनी ऑटो खड़ी कर दी. इसके बाद ऑटो वाला शख्स बस की खिड़की पर चढ़ गया और हाथापाई करने लगा.
बस ड्राइवर को पीटा :मारपीट के दौरान उन्होंने ऑटो वाले से कहा कि अगर आपको कोई बात करनी है तो स्कूल चले आओ. इसके बाद ऑटो वाला स्कूल पहुंचा और बस के अंदर घुसकर उससे मारपीट करने लगा. इस दौरान बस की कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. मारपीट में घायल होने के बाद बस ड्राइवर को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे रोड रेज का मामला मान रही है. माना जा रहा है कि ऑटो वाले को बस ड्राइवर ने साइड नहीं दी तो उसने मारपीट की.