औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सांप ने एक साथ दो घरों की खुशियां छीन लीं. घटना औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 31 के सोन कॉलोनी की है. जहां रात में करैत सांप ने एक महिला को डस लिया और फिर उसके पड़ोस के घर में घुसकर एक किशोर को भी डस दिया. सांप के डसने से दोनों की मौत हो गयी.
अनुकंपा नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ से आई थीःजानकारी के मुताबिक महिला का नाम रविता देवी था और उसे मां की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलनी थी. इसीलिए वो छत्तीसगढ़ से आई थी, लेकिन उसके पहले ये हादसा हो गया. मृतक महिला की छोटी बहन पिंकी कुमारी के मुताबिक उसकी मां टुनिया देवी सिंचाई विभाग में नौकरी करती थी और सोन कॉलोनी के क्वार्टर के रहती थी. तीन महीने पूर्व उसकी मां की बीमारी से मौत हो गयी थी.
"मेरी बहन रविता अपने पति गधेल राम के साथ छत्तीसगढ़ से अनुंकपा नियुक्ति संबंधित कागजात तैयार करने आयी थी.बुधवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सोया हुआ था.इस दौरान देर रात एक विषैला करैत सर्प ने रविता को काट लिया , इसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर परिजन उठ गए। तभी उनकी नजर सांप परपड़ी, परिजन जब तक सांप को मारते वह दीवार की छेद से बगल के क्वार्टर में चला गया,जहां सो रहे किशोर को भी डस लिया."पिंकी कुमारी, मृतक रविता की बहन