कोरिया में भतीजे के बाल की बलि चढ़ाने के चक्कर में बुआ और फूफा बने हत्यारे - Aunt and uncle murdered nephew - AUNT AND UNCLE MURDERED NEPHEW
कोरिया के पटना थाना इलाके में बुआ और फूफा ने अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर अपने ही सगे भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारे दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरिया:पाटन थाना इलाके में हुए युवक के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. हत्या की वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि बुआ और फूफा ने मिलकर अंजाम दिया था. हत्या के पीछे की वजह अंधविश्वास कारण बना. पुलिस ने हत्या के आरोप में दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
बुआ और फूफा ने किया था भतीजे का कत्ल:19 अप्रैल 2024 को पटना थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम को कुएं के पास से एक युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पीएम रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवक की हत्या गला दबाने से हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गई.
अंधविश्वास के चक्कर में हत्या: जांच के दौरान पता चला कि मृतक युवक मौत से पहले अपने बुआ और फूफा के घर पर था. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. दोनों पुलिस की जांच को भटकाते हुए झूठी कहानी गढ़ते रहे. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वो टूट गए. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि कैसे उन्होने अपने ही भतीजे की हत्या गला दबाकर कर दी.
हत्या के पीछे की असल कहानी: हत्या के आरोपी पत्नी अमरावती और पति बजरंग ने बताया कि उनका भतीजा सानू पनिका उनके घर आया था. चैत्र नवरात्रि की पूजा के चलते घर में जवारा पूजा पाठ चल रहा था. महिला अमरावती पूजा के दौरान तांत्रिक विधि पूरा करने के चक्कर में भतीजे का बाल काटकर चढ़ाना चाहती थी. रात के वक्त जब भतीजा सो गया तब अमरावती ने उसके बाल काटने की कोशिश की. सानू उस दौरान जग गया. उसने विवाद शुरु कर दिया और बाल काटने पर आपत्ति जताई. इसके बाद पति पत्नी ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को दोनों कुएं में फेंकना चाहते थे लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर डेड बॉडी को वहीं रखकर भाग गए. दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.