हाथरसःशहर के एक होटल मालिक और एसओजी के सिपाही के बीच बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सिपाही पैसों के लेनदेन की तारीख पक्की कर रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी है.
एसओजी के सिपाही सोनवीर सिंह और होटल संचालक के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रही है. जिसमें एसओजी सिपाही होटल मालिक के बीच काफी लंबी बातचीत चलती है. सिपाही पहले होटल मालिक से घर परिवार के हाल-चाल लेता है. जिसमें यह सामने आता है कि होटल मालिक के पीछे उसकी यहां काम करने वाली किसी शख्स को भी हड़काया भी गया था. सिपाही होटल मालिक से उसके होटल में गलत काम होने की बात कह रहा है. सिपाही कह रहा है कि उसके पास एक वीडियो आई है, जिसमें स्कूल की ड्रेस में लड़की उसके होटल आती व जाती नजर आ रही है. सिपाही यह भी कह रहा है कि तेरे होटल की वजह से तेरे पास वाला दूसरा होटल डंप हो गया है. सिपाही होटल मालिक से यह भी कहा रहा है कि कोई भी पुलिस वाला बिना लालच के कोई काम नहीं करता है. मैंने क्या तुझे कभी एक रुपया भी मांगा. इसके बाद दोनों के बीच पैसे के लेनदेन की तारीख भी तय हुई.
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसओजी के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जांच सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण को सौंपी गई है.
कोई भी पुलिस वाला बिना लालच के कोई काम नहीं करता...होटल मालिक और सिपाही का ऑडियो वायरल - HATHRAS NEWS
हाथरस में तैनात एसओजी सिपाही और होटल मालिक के बीच का ऑडियो-वीडियो वायरल, एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड
![कोई भी पुलिस वाला बिना लालच के कोई काम नहीं करता...होटल मालिक और सिपाही का ऑडियो वायरल एसओजी सिपाही सस्पेंड.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-01-2025/1200-675-23381678-thumbnail-16x9-constable.jpg)
एसओजी सिपाही सस्पेंड. (Symbolic)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 22, 2025, 10:49 PM IST