दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अतुल गर्ग 3 अप्रैल को करेंगे नामांकन, राजनाथ सिंह और भूपेंद्र चौधरी आएंगे गाजियाबाद - Atul Garg nomination on April 3

Atul Garg will file nomination on April 3: गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3 अप्रैल को नामांकन करेंग. नामांकन के दौरान राजनाथ सिंह और भूपेंद्र चौधरी उनके साथ रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 31, 2024, 4:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबद: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार 28 मार्च, 2024 से शुरू हो चुकी है. गाजियाबाद लोक सभा सीट पर ने शहर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे.

नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है, हालांकि भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3 अप्रैल 2024 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक 3 अप्रैल को भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करना शुरू - Nominations Paper Filing

भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के मुताबिक 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन से पहले रामलीला मैदान, घंटाघर में एक सभा होगी. जिसमें केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा. सभी को सभास्थल पहुंचने के लिए आमंत्रित भी किया.

वहीं, गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने डोली शर्मा पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. डोली शर्मा सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अंशय कालरा को प्रत्याशी घोषित किया है.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में BJP को क्षत्रिय समाज का 48 घंटे का अल्टीमेटम, लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण पर जतायी नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details