उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाराबंकी में कराई जा रही आकर्षक वॉल पेंटिंग, देखकर भावविभोर हो रहे रामभक्त - राम मंदिर 2024

अयोध्या में सोमवार को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में बारांबकी (Pran Pratistha Barabanki) में भी खास तैयारी की गई है. दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग कराई जा रही है.

बाराबंकी में बनाई गई वॉल पेंटिंग.
बाराबंकी में बनाई गई वॉल पेंटिंग.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 11:36 AM IST

बाराबंकी में वॉल पेंटिंग कराई जा रही है.

बाराबंकी :रामनगरी अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश मे जश्न का माहौल है. अयोध्या से सटे बाराबंकी जिले में भी उत्साह है. लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर जगह-जगह भगवान राम के जीवन से जुड़ी वॉल पेंटिंग बनाई जा रही है. इससे लोगों को बाराबंकी में पहुंचते ही अयोध्या वाला अहसास हो रहा है. जिला प्रशासन का मानना है कि अयोध्या जाने वाले मेहमान और श्रद्धालु बाराबंकी से होकर गुजरेंगे. इसे लेकर यहां भी रंग-रोगन पर ध्यान दिया जा रहा है.

हाईवे पर रंग-रोगन किया जा रहा है.
साफ-सफाई कराई जा रही है.

अयोध्या से सटे बाराबंकी जिले में इन दिनों जगह-जगह भगवान राम के जीवन से जुड़ी झांकियों को प्रदर्शित करने वाली वॉल पेंटिंग्स बनाई जा रहीं हैं. किसी पेंटिंग में भगवान राम को युद्ध स्थल में मौजूद दिखाया गया है तो किसी में राम भक्त हनुमान को उड़ते हुए दिखाया गया है. किसी पेंटिंग में केवट द्वारा राम और सीता को नाव से नदी को पार कराते देखा जा सकता है. इसी तरह की तमाम आकर्षक वाल पेंटिंग्स नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज की बाउंड्रीज पर बनाई जा रही है.

आकर्षक वॉल पेंटिंग लोगों का ध्यान खींच रही है.
बाराबंकी से ही लोगों को अयोध्या वाली फीलिंग आने लगेगी.

दरअसल प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लखनऊ की ओर से होकर मेहमानों को बाराबंकी से ही होकर गुजरना होगा. ऐसे में इन लोगों को यहीं से ही रामनगरी में दाखिल होने का अहसास होना शुरू हो जाएगा. इसी मकसद से जिला प्रशासन भगवान राम के जीवन से जुड़ी ऐसी झांकियों की जगह-जगह वॉल पेंटिंग तैयार करवा रहा है.

बाराबंकी मुख्यालय से अयोध्या की दूरी 110 किमी है. हालांकि बाराबंकी जिले की सीमा रामसनेही घाट के आगे रानीमऊ तक है. वहां से तकरीबन 50 किमी ही रामनगरी अयोध्या रह जाती है. ऐसे में बाराबंकी के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इधर से ही तमाम मेहमानों का गुजरना होगा. मेहमानों को कोई परेशानी न हो और उन्हें हाईवे साफ-सुथरा नजर आए. इसके लिए साफ-सफाई कराई जा रही है. हाइवे पर सहज एवं सुरक्षित यातायात के लिए पूरे क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा 02 जोन, 3 सुपर सेक्टर में बांटा गया है. 08 मोटरसाइकिल पुलिस दस्ता नियुक्त किया गया है. 06 स्थानों पर क्रेंन लगाई गईं हैं. इमरजेंसी के लिए 6 स्थानों पर पूरी तैयारी के साथ एम्बुलेंस लगाई गई हैं. 02 स्थानों पर फायर टेंडर खड़े रहेंगे. होटल, ढाबों, पेट्रोल पंप, प्रमुख कट, तिराहों और चौराहों का डिजिटल मैप तैयार किया गया है जिससे किसी श्रद्धालु को कही कोई दिक्कत न हो. कई स्थानों पर बहुभाषी पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें :कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान

Last Updated : Jan 20, 2024, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details