नवादा:कहते हैं कि पिता अपने बच्चों के लिए बड़े-बड़े संकट से टकराने के लिए तैयार रहते हैं ताकि बच्चा हमेशा उनकी आंखों के सामने रहे. लेकिन बिहार में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पिता की परिभाषा को ही पलट दिया. एक पिता अपने ही बेटे का सौदागर बन गया.
नवादा में पुत्र को बेचने की कोशिशः बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब पीने वालों की कमी नहीं है. कुछ लोग शराब पीने के इतनी आदी हो जाते हैं कि उन्हें अपनों का ख्याल नहीं आया. बिहार के नवादा में एक कलयुगी पिता ने शराब के लिए अपने ही 7 साल के बेटे को बेचने की कोशिश की. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.
शराबी पिता की करतूतः मामला जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नवादा का रहने वाला शराबी पिता पहले अपने ससुराल नालंदा पहुंचा, इसके बाद अपने पुत्र को लेकर वहां से निकल गया. जब बच्चे की मां को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में पीछे-पीछे दौड़ती हुई पति को पकड़ा.