लखनऊ: मलिहाबाद में सुबह कसमंडी कला स्कूल जा रही छात्राओं का डाला सवार दो युवकों और महिला ने अपहरण करने का प्रयास किया. छात्राओं के शोर मचाने पर मौके पर लोग जुट गये और अपहरण का प्रयास विफल हो गया. कसमंडी कला चौकी क्षेत्र के मीठे नगर गांव निवासी जयकरन ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस एफआईआर दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों आरोपियों को तलाश रही है.
मलीहाबाद में शुक्रवार सुबह मीठे नगर गांव निवासी छात्राएं आकांक्षा, अनन्या, वंशिका और सोनम कसमंडी कला उच्च प्राथमिक विद्यालय पढ़ने के लिए जा रही थीं. तभी नीले रंग का छोटा हाथी रुका और छात्राओं को बैठने के लिए बोलने लगा. तभी एक किडनैपर उनको जबरन डाले में बिठा लिया. छात्राओं ने विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया.