झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर शिक्षक से ठगी की कोशिश, मामला दर्ज - DIGITAL ARREST

दुमका में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जहां सीबीआई अधिकारी बन एक शिक्षक से लाखों रुपए की मांग की गई.

digital arrest
जरमुंडी थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

दुमका:जिले के एक शिक्षक को साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई अधिकारी, कस्टम अधिकारी बनकर दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगुम्मा के शिक्षक मनोज कुमार यादव को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. साथ ही इससे बचाने के लिए उनसे लाखों रुपए की मांग की गई. शिक्षक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत जरमुंडी थाने में दी है.

दरअसल, जिले के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगुम्मा के शिक्षक मनोज कुमार यादव को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन पर कहा गया कि उन्होंने कस्टम विभाग के साथ बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा किया है. इसलिए उन्हें दिल्ली जाकर कोर्ट में जवाब देना होगा. कॉल करने वालों ने तरह-तरह की धमकी देकर उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर लिया गया.

पीड़ित शिक्षक का बयान (ईटीवी भारत)

शिक्षक मनोज इस कॉल से डर गए और कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करने वाले व्यक्ति ने जो भी करने को कहा वह करते चले गए. अंत में उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपना आधार कार्ड और बैंक खाते का डिटेल भी दे दिया.

शिक्षक मनोज कुमार यादव से कॉल करने वालों ने सीबीआई, कस्टम अधिकारी, दिल्ली पुलिस से ऑनलाइन बात भी कराई गई, कार्यालय की कई फोटो और अधिकारी की फोटो भेजी गई और गिरफ्तारी से बचने के लिए लाखों की मांग की गई. बाद में शक होने पर पीड़ित ने अपना फोन काट दिया लेकिन बार-बार कॉल आती रही. तंग आकर शिक्षक ने जरमुंडी थाने को लिखित रूप से इसकी सूचना दी. इस मामले पर जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details