उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने युवक को पकड़ा, दुष्कर्म का है आरोप - Sonbhadra news - SONBHADRA NEWS

सोनभद्र के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर (Sonbhadra news) में आत्मदाह की कोशिश की. युवक पर पहले ही दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है.

सोनभद्र में कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास
सोनभद्र में कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:01 PM IST

सोनभद्र : जिले के कलक्ट्रेट में दुष्कर्म के एक आरोपी ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे तत्काल लेकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंची. परिजनों ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट्सगंज निवासी एक युवती ने युवक को झूठे मामले में फंसाया है, जिससे वह काफी परेशान है. इस मामले में पुलिस से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी उसके पक्ष में सुनवाई नहीं हुई, जिससे व्यथित होकर उसने यह कदम उठाया है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है.

पुलिस के मुताबिक, रॉबर्ट्सगंज निवासी एक युवती ने 18 अगस्त 2024 को युवक (24) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में इनकार करने का आरोप लगाया था. इसी वजह से सोमवार को आरोपी ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक की मां ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में इलाहाबाद में एक शादी के दौरान युवती से बेटे की मुलाकात हुई थी. युवती रिश्तेदारी में है. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. दोनों की बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन किसी बात की जानकारी होने पर शादी से इंकार कर दिया था. युवती द्वारा लगातार शादी का दबाव बनाया जाने लगा और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से बेटे पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. इस बात की शिकायत पुलिस से करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इस मामले में एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि युवक पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज है. युवक द्वारा मुकदमे से बचने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया गया है, इसको हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. पुलिस युवक की रिमांड लेने का प्रयास करेगी. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में एक और सपा नेता मुश्किल में; विधायक जाहिद बेग के घर पर नौकरानी ने की आत्महत्या - Maid Suicide Bhadohi MLA House

यह भी पढ़ें : गोंडा में दलित युवती से चलती कार में गैंगरेप, दो युवक गिरफ्तार - Gang rape in Gonda

ABOUT THE AUTHOR

...view details