उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में महिला PTO पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीना, गाड़ी से खींचने का किया प्रयास - ATTACK ON FEMALE PTO

ओवरलोड ट्रक का पीछा करने पर महिला पीटीओ की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश, पूरी स्टाफ पर ग्रामीणों ने किया हमला

Etv Bharat
महिला अधिकारी पर हमला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Updated : 1 hours ago

मेरठ: पश्चिमी यूपी में कानून तोड़ने वालों को प्रशासन का खौफ नहीं रहा, ऐसा ही एक खौफनाक वारदात मेरठ के थाना दौराला इलाके के मसूरी रोड पर हुई. जब चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक का पीछा करने पर महिला पीटीओ और उनके स्टाफ पर ट्रक ड्राइवर और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. महिला पीटीओ को गाड़ी से खींचने का भी प्रयास कर अभद्रता की गई. किसी तरह महिला पीटीओ ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना पर महिला पीटीओ ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

महिला अधिकारी ने खुलासा किया है कि, अकेले मेरठ जिले में ही उनके साथ चेकिंग के दौरान कार्रवाई करने पर ये पांचवी बार उनपर जानलेवा हमला हुआ है. मेरठ के दौराला में परिवहन विभाग की महिला पीटीओ के साथ मारपीट और अभद्रता मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. वहीं क्षेत्रीय संभागीय परिवहन विभाग के अफसरों ने ये तय किया है कि आगे से जब भी वाहनों के चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे तो पहले स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया जाएगा.

पीटीओ पर हमले के दौरान की वायरल तस्वीर (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल मेरठ पीटीओ प्रीति पांडे अपने स्टाफ के साथ दौराला मसूरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी मेरठ की ओर से एक ओवरलोड ट्रक आया जिसको पीटीओ के स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ट्रक चालक ने पीटीओ की सरकारी गाड़ी पर ट्रक से टक्कर मारने का प्रयास किया. उसके बाद ट्रक को लेकर गांव खरदौनी की ओर भागने लगा.

ओवरलोडेड ट्रक के मौके से भागने पर पीटीओ के स्टाफ ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे इंचौली थाना क्षेत्र के गांव खरदौनी में पकड़ लिया और स्टाफ के लोग ट्रक का वीडियो बनाने लगे. तभी ड्राइवर और ग्रामीणों ने पीटीओ सहित उनके स्टाफ को घेरकर उनके साथ अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया. साथ ही महिला पीटीओ सहित पूरे स्टाफ को गाड़ी से खींचने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

पूरी घटना पर महिला पीटीओ पांडे ने थाने पहुंचकर दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर नईम अली सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी महिला पीटीओ सहित उनके स्टाफ पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

इस मामले में महिला अधिकारी ने भी बड़ा खुलासा किया है. प्रीति पाण्डेय ने ईटीवी भारत को बताया कि वह बुरी तरह डर गई थीं. अगर थोड़ी देर और हो गई होती तो जान भी जा सकती थी. प्रीति पांडेय ने बताया कि ये पहली घटना नहीं है ऐसी घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. जब भी कभी वह नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लेती हैं तो लोग उनसे लड़ने झगड़ने लगते हैं. कई बार धमकी भी उन्हें दी जाती है. हालांकि पीटीओ ने ये भी कहा कि जिले की पुलिस आवश्यकता पड़ने पर सपोर्ट के लिए तैयार रहती है. वह चाहती हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाए ताकि किसी भी अधिकारी के साथ कोई इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करे.

वरिष्ठ सहायक क्षेत्रीय संभागीय अधिकारी(प्रवर्तन) राजेश कर्दम ने बताया कि इंचौली के पास विभाग की पीटीओ प्रीति पांडेय के साथ हुई बदसलुकी के बाद उस ट्रक पर 1 लाख 88 हजार 500 रुपए का चालान कर जुर्माना लगाया गया है. पूरा मंजर बेहद ही खौफनाक था. सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए अफसरों से मिलेंगे.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला से बदसलूकी के मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :अब इस काम के लिए RTO का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे चुटकियों में होगा काम

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details