मेरठ: पश्चिमी यूपी में कानून तोड़ने वालों को प्रशासन का खौफ नहीं रहा, ऐसा ही एक खौफनाक वारदात मेरठ के थाना दौराला इलाके के मसूरी रोड पर हुई. जब चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक का पीछा करने पर महिला पीटीओ और उनके स्टाफ पर ट्रक ड्राइवर और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. महिला पीटीओ को गाड़ी से खींचने का भी प्रयास कर अभद्रता की गई. किसी तरह महिला पीटीओ ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना पर महिला पीटीओ ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
महिला अधिकारी ने खुलासा किया है कि, अकेले मेरठ जिले में ही उनके साथ चेकिंग के दौरान कार्रवाई करने पर ये पांचवी बार उनपर जानलेवा हमला हुआ है. मेरठ के दौराला में परिवहन विभाग की महिला पीटीओ के साथ मारपीट और अभद्रता मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. वहीं क्षेत्रीय संभागीय परिवहन विभाग के अफसरों ने ये तय किया है कि आगे से जब भी वाहनों के चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे तो पहले स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया जाएगा.
दरअसल मेरठ पीटीओ प्रीति पांडे अपने स्टाफ के साथ दौराला मसूरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी मेरठ की ओर से एक ओवरलोड ट्रक आया जिसको पीटीओ के स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ट्रक चालक ने पीटीओ की सरकारी गाड़ी पर ट्रक से टक्कर मारने का प्रयास किया. उसके बाद ट्रक को लेकर गांव खरदौनी की ओर भागने लगा.
ओवरलोडेड ट्रक के मौके से भागने पर पीटीओ के स्टाफ ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे इंचौली थाना क्षेत्र के गांव खरदौनी में पकड़ लिया और स्टाफ के लोग ट्रक का वीडियो बनाने लगे. तभी ड्राइवर और ग्रामीणों ने पीटीओ सहित उनके स्टाफ को घेरकर उनके साथ अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया. साथ ही महिला पीटीओ सहित पूरे स्टाफ को गाड़ी से खींचने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.