हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में 2 हेल्थ इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, मौके से फरार हुए नकाबपोश बदमाश - ATTACK ON TWO HEALTH INSPECTORS

चंडीगढ़ नगर निगम के हेल्थ इंस्पेक्टर पर अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया

Attack on two health inspectors in Ambala
Attack on two health inspectors in Ambala (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 5:20 PM IST

अंबाला:हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ऐसे में आए दिन हमले की वारदात सामने आ रही है और पुलिस हाथ मलते रह जाते हैं. खबर अंबाला से है, जहां हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने 2 सेनेटरी हेल्थ इंस्पेक्टर पर हमला किया. हमले में अंबाला जंडली अंडरपास में बिना नंबर स्कॉर्पियो गाड़ी सवार 5-6 अज्ञात युवकों ने वरना कार में सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला किया. हमलावर धारदार हथियारों से लैस होकर आए थे. घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए..

हथियार से की युवकों की पिटाई: गंभीर हालत में घायलों को सिटी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दोनों युवक सेनेटरी इंस्पेक्टर है. यह सुबह 7 बजे चंडीगढ़ स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे. अंबाला शहर के जंडली इलाके में बिना नंबर की स्कॉर्पियो में सवार 5-6 बदमाश नकाब पहन कर आए और अपनी वरना कार में ड्यूटी पर जा रहे दो सेनेटरी इंस्पेक्टरों को रास्ते में रोक लिया. इस दौरान हमलावरों ने हथियारों से दोनों की जमकर धुनाई कर दी. बदमाशों ने उनकी कार को भी बुरी तरह से तोड़ दिया.

Attack on two health inspectors in Ambala (Etv Bharat)

युवकों को आई गंभीर चोट: फिलहाल दोनों युवकों को इलाज के लिए अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में दाखिल दोनों युवकों ने बताया कि कैसे नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर तेजधार हथियार से हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया. वहीं, सिविल अस्पताल के डॉक्टर संजय ने बताया कि दोनों को गंभीर चोट आई है. दोनों को हाथ में फ्रैक्चर आया है. दोनों का ट्रीटमेंट चल रहा है. उन्होंने बताया कि एमएलआर काट दी है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीज स्टेबल है.

पुलिस की नाकामयाब कार्रवाई: वहीं, अंबाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने की बजाय अपने एरिया के हेर-फेर में पड़ गई. पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय घटना स्थल पर जाकर यह जांच करती रही कि जहां घटना हुई है, वह जगह किस इलाके में आती है. मौके पर पहुंचे सेक्टर-9 थाना प्रभारी ने भी ये कहकर अपनी ड्यूटी कर ली, कि यह इलाका उनका नहीं है. घटनास्थल वाला इलाका जीआरपी के अंदर आता है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में सिविल अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट, वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ें:हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details