धौलपुर.जिले के सैंपऊ पुलिस थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े पर हमले का मामला सामने आया है. घटना के दौरान प्रेमी जोड़ा सैंपऊ पुलिस थाने आ रहा था, तभी थाने के पास युवती के परिजनों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमले की कोशिश की. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां भगदड़ मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. झगड़े की भनक लगते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और प्रेमी जोड़े को गाड़ी बैठा कर थाने लाया गया. इस दौरान गाड़ी चालक से भी मारपीट की गई, जिसमें उसकी आंख और नाक पर चोट आई है. प्रेमी के पिता ने युवती के परिजनों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही प्रेमी जोड़े को एसडीएम के सामने पेश किया गया, जहां से युवती को पुलिस अभिरक्षा में उनके बताए गए स्थान पर छोड़ दिया गया.
जानें पूरा मामला :एएसआई गजन सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को युवती के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उसकी बेटी सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत है और वो पढ़ाने के लिए घर से स्कूल गई थी. इसके बाद वो वापस नहीं आई. पुलिस ने स्कूल टीचर के गायब होने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए उसकी तलाश शुरू की. इधर, पुलिस जांच में जुटी हुई थी कि पुलिस के पास हाईकोर्ट से दो दिन पहले प्रेमी जोड़े को परिजनों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश आया.
इसे भी पढ़ें -कर्ज उतारने के लिए परिजनों ने कराया देह व्यापार, अब सात फेरे की राह में रोड़ा बना परिवार
हमले में गाड़ी चालक जख्मी :थाने पर आदेश आते ही पुलिस ने प्रेमी जोड़े से संपर्क किया और उन्हें थाने पर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया. युवती और उसके प्रेमी के पुलिस थाने पर जाने की भनक किसी तरह से युवती के परिजनों को लग गई. इस पर युवती के परिजनों ने थाने से महज कुछ दूरी पर गाड़ी रोक ली और युवती और उसके प्रेमी को पकड़ने और हमले की कोशिश की. इस दौरान हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमी जोड़े को थाने ले आई. घटना के दौरान हुई मारपीट में प्रेमी जोड़े को गाड़ी से लेकर पहुंचे गाड़ी चालक की आंख और नाक में चोट आई है. पुलिस ने युवती के परिजनों को हंगामा और मारपीट की कोशिश के आरोप में हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें -युवक-युवती ने एक साथ की खुदकुशी, प्रेम-प्रंसग का संदेह
हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा :पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रेमी जोड़े बीते 9 जनवरी को जिले से बाहर भाग गए थे. परिजनों के हाथ लगने से पहले ही दोनों ने गाजियाबाद स्थित आर्य समाज में शादी कर ली. इसके बाद दोनों जयपुर हाईकोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस प्रोटेक्शन देने के लिए रिट दायर कर की. हाईकोर्ट से प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने व युवती के परिजनों को पाबंद किए जाने के संबंध में धौलपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. एसपी के निर्देश पर स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सहायक उपनिरीक्षक गजन सिंह, हेड मोहर्रिर राजकुमार सिंह मय पुलिस जाप्ते के प्रेमी युगल को एसडीएम कोर्ट में पेश करने पहुंचे और युगल को पुलिस अभिरक्षा में उनके बताए स्थान पर छोड़ दिया गया.