धनबाद: एक सरकारी स्कूल के टीचर और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई है. यही नहीं उसके घर पर भी हमला किया गया. आरोप है कि हमलावरों ने स्कूल टीचर के घर फायरिंग भी की. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक खोखा बरामद किया. बताया जा रहा है कि हमलावर आर्मी और बीएसएफ के जवान हैं. वह छुट्टी पर अपने घर पहुंचे हैं. दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके कारण मारपीट की यह घटना घटी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गोंडूडीह ओपी क्षेत्र के बसेरीया यादव बस्ती में रहने वाले राजेश कुमार सरकारी शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को वह घर से स्कूल जाने के लिए निकले ही थे कि इस दौरान घर के पास ही राजकुमार यादव और राजीव यादव उनके साथ मारपीट करने लगे. राज कुमार आर्मी के जवान हैं जबकि राजीव बीएसएफ जवान हैं. दोनों के साथ करीब दस लोग थे, जो मारपीट में शामिल थे.
राजेश कुमार ने बताया कि उन दोनों ने इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया, इसके बाद उन्होंने उनके परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की. उनके द्वारा घर पर पत्थरबाजी और फायरिंग भी की गई. राजेश ने बताया कि उनके भाई बिनोद के साथ दोनों की पुरानी रंजिश है, जिस कारण जब भी राजकुमार और राजीव छुट्टी पर घर आते हैं, इसी तरह से आतंक मचाते हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की है. राजेश का दावा है कि वह पिस्टल लिए हुए नजर आ रहे थे. उसके साथ करीब आठ दस लोगों के द्वारा पत्थरबाजी और गाली गलौज किया जा रहा था.