बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी की प्रचार गाड़ी पर हमला, इमामगंज के बांके बाजार की घटना

गया में हम पार्टी के प्रचार वाहन पर डीजे बजाने को लेकर हंगामा हुआ. दोनों पक्ष थाने पहुंचे. हम पार्टी ने आरजेडी पर आरोप लगाया.

इमामगंज में प्रचार गाड़ी पर हमला
इमामगंज में प्रचार गाड़ी पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

गया : बिहार के गया में हम पार्टी के प्रचार वाहन पर हमला किया गया है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी हम से प्रत्याशी हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी पार्टी के द्वारा इस तरह का हमला किया गया है.

दीपा मांझी की प्रचार गाड़ी पर हमला :इमामगंज में प्रचार वाहन पर हुए हमले में वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पोस्टर-बैनर भी फाड़ दिये गये हैं. हम पार्टी ने राजद पर इस तरह की घटना करने का आरोप लगाया है. इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

इमामगंज के बांके बाजार प्रचार गाड़ी पर हमला. (ETV Bharat)

''प्रचार वाहन पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. मामले में कार्रवाई हो रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''-शैलेंद्र सिंह, एसडीपीओ, शेरघाटी

बांके बाजार के इलाके की घटना : घटना के बारे में बारे में बताया जाता है कि, इमामगंज विधानसभा अंतर्गत बांके बाजार प्रखंड के पचमह गांव में एक प्रतिद्वंद्वी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हम पार्टी के प्रचार वाहन पर हमला किया गया. इस दौरान प्रचार वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर बैनर को भी फाड़ दिया गया है. इस घटना के बाद तनाव बना हुआ है.

''प्रचार गाड़ी आज बांके बाजार क्षेत्र में प्रचार कर रही थी. तभी पचमा गांव में गाड़ी को रोककर आरजेडी के कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर बैनर को फाड़ दिया गया. ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है.''- डॉ सिबगतुल्लाह खान, प्रदेश महासचिव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)

पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची : सूचना मिलने पर शेरघाटी एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. बताया जा रहा है कि बांके बाजार के पचमा गांव में किसी बात को लेकर राजद और हम के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ. सूत्र बताते हैं कि राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रचार वाहन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रचार वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पोस्टर बैनर को भी फाड़ दिया गया है.

इमामगंज में त्रिकोणीय मुकाबला : बता दें कि गया के इमामगंज विधानसभा से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर है. हम, राजद और जनसुरज के बीच लड़ाई त्रिकोणीय बनी हुई है. इसी बीच दीपा मांझी के प्रचार वाहन पर हमला हुआ.

ये भी पढ़ें :-

दीपा मांझी के पास बोधगया और पटना में करोड़ों की जमीन, कितनी अमीर हैं जीतन राम मांझी की बहू जानें

नक्सलियों के गढ़ में मोटरसाइकिल से बेधड़क घूमती थीं दीपा, अब इमामगंज में ससुर की 'विरासत' बचाने की चुनौती

पति 'बिहार सरकार' तो ससुर 'भारत सरकार', बहू की जीत बनी प्रतिष्ठा का सवाल, मांझी से टकराएंगे मांझी

ABOUT THE AUTHOR

...view details