हिसार: हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर जानलेवा हमले (Attack On Bjp Mla Vinod Bhayana) की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक हांसी ट्रक यूनियन में जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे थे. यहां बदमाशों ने विनोद भयाना पर सरेआम पिस्तौल तान दी और गोली चलाने की कोशिश की. गनीमत रही कि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. लोगों की भीड़ को देखकर बदमाश मौके पर पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए.
बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर फायरिंग की कोशिश: सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. ट्रक यूनियन (Hansi Truck Union) के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि हांसी में तोशाम रोड स्थित ट्रक यूनियन की 6 हजार गज जमीन को लेकर विवाद है. इस जमीन से 5 दिन पहले प्रशासन ने ट्रक यूनियन का कब्जा हटवाया था. ये जमीन पुरानी वक्फ बोर्ड की है.
ट्रक यूनियन में जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे विधायक: संजय के मुताबिक 5 दिन पहले ही जमीन पर वक्फ बोर्ड ने चार लीज धारकों को कब्जा दिलवाया था. ये चारों लीज धारक 16 सालों से किराया भर रहे थे. प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन व ऑटो मिस्त्रियों ने सुबह से अपनी दुकान में भी बंद रखी. इसके बाद ट्रक यूनियन ने हांसी के विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया. सूचना मिलने पर भाजपा विधायक (Bjp Mla Vinod Bhayana) मौके पर पहुंच गए.