झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा जेल में एटीएस की रेड, गैंगस्टर अमन का गुर्गा कर रहा था स्मार्टफोन का इस्तेमाल - raid in Simdega jail - RAID IN SIMDEGA JAIL

Raid in simdega. झारखंड एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में छापेमारी की है. वहां से एटीएस ने मोबाइ और सिम कार्ड बरामद किया है. यह मोबाइल गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा इस्तेमाल कर रहा था.

ATS TEAM RAIDED
सिमडेगा मंडल कारा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 9:35 AM IST

रांचीः गैंगस्टर अमन का खास गुर्गा आकाश राय उर्फ मोनू जेल में मोबाइल का प्रयोग कर रहा था. एटीएस की रेड में इस बात का खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में छापेमारी कर आकाश राय के मोबाइल और सिम को बरामद भी कर लिया है.

सिमडेगा जेल में बंद है आकाश राय

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का बेहद खास आकाश राय सिमडेगा जेल में बैठकर ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. सूचना मिलने पर झारखंड एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में छापेमारी की. एटीएस की जेल में आने की खबर पाकर आकाश राय ने अपना मोबाइल सिम कार्ड निकाल कर छुपा दिया, लेकिन एटीएस ने जेल से मोबाइल खोज निकाला.

गढ़वा और छत्तीसगढ़ में जेल से करवाया कांड

सूत्र बताते हैं कि जेल से जो मोबाइल बरामद हुआ है उसी के माध्यम से आकाश राय अपने बॉस गैंगस्टर अमन साव और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क करता था. आकाश राय के कहने पर ही गरबा और छत्तीसगढ़ में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

मोबाइल का डाटा निकाल रही है एटीएस

झारखंड एटीएस की टीम अब आकाश राय के मोबाइल को खंगाल रही है. आकाश राय के मोबाइल में कई तरह के चौंकाने वाले तत्व मिले हैं, जो एटीएस की जांच की दिशा को और बेहतर करेंगे.

2021 में अवैध हथियारों के साथ हुआ था गिरफ्तार

साल 2021 में अवैध हथियारों के साथ आकाश राय को गिरफ्तार किया गया था. तब से ही वह जेल में बंद है. लेकिन जेल से ही अपने वर्चस्व को कायम रखे हुए है. पिछले दो सालों से वह सिमडेगा जेल में बंद है. जेल कर्मियों से मिलीभगत कर आकाश राय जेल में मोबाइल उपलब्ध करवा लेता है और फिर उसी से कारोबारियों को धमकी देता है और अपने गुर्गों को आपराधिक कांडों को अंजाम देने के लिए निर्देश देता है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद जेल में छापेमारीः कैदियों के वार्ड का किया गया निरीक्षण, चुनाव को लेकर रूटीन जांच- डीसी - Raid in Dhanbad jail

लातेहार जेल में डीसी-एसपी के नेतृत्व में छापामारी, आठ टीम ने की हर सेल की सघन जांच - Raid in Latehar Jail

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर को किया गया सस्पेंड, चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म - Jailer of Birsa Munda Jail suspend

ABOUT THE AUTHOR

...view details