बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के रोहतास में बदमाश काट रहे थे ATM, 1600KM दूर मुंबई में बज उठा सायरन, देखें फिर आगे क्या हुआ? - Rohtas ATM Robbery - ROHTAS ATM ROBBERY

रोहतास के डेहरी में रात के अंधेरे में बैंक के ATM को काटने की योजना बन रही थी. अपराधी कटर लेकर एटीएम में घुसे लेकिन जैसे ही एटीएम को काटने की कोशिश की मुंबई में 'अलर्ट' सायरन बज गया. वहां तैनात कर्मियों ने रोहतास पुलिस को अलर्ट भेजा. फिर..पढ़ें आगे की पूरी खबर-

बिहार में एटीएम काटा मुंबई में सायरन बजा
बिहार में एटीएम काटा मुंबई में सायरन बजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 3:53 PM IST

रोहतास: बिहार में बदमाशों का मनोबल दिन पर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि लूट, चोरी, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. वहीं, ताजा मामला जिले से आया है, जहां बीती रात शातिर बदमाश एटीएम को ही काटने की फिराक में लग गए. घटना तिलौथू इलाके की है.

बिहार में एटीएम काटा मुंबई में सायरन बजा: दअरसल, तिलौथू थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बाजार में चोरों द्वारा एटीएम काटने की को​शिश कॉल सेंटर से आए एलर्ट के कारण असफल हो गई. बताया जाता है कि दो चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम काटने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इसकी सूचना वहां लगे सिस्टम से बैंक के कंट्रोल रूम में हो गई.

बैंक के कॉल सेंटर ने पुलिस को भेजा अलर्ट : बैंक के कॉल सेंटर से तत्काल रोहतास पुलिस से संपर्क किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक चोर एटीएम से निकल कर भाग चुके थे. अब पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

''तिलौथू थाना क्षेत्र में लगे एटीएम में रात को चोरों ने एटीएम काटने का प्रयास किया. समय पर मुंबई कॉल सेंटर से अलर्ट पुलिस को मिला तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची. चोरों का प्रयास पुलिस द्वारा विफल कर दिया गया. जिससे चोर पैसा नहीं ले जा सके.'' - विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

एसटीएफ भी जांच में जुटी : एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चोर कैश ले जाने में नाकाम रहे. इस सम्बंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और सीसीटीवी फुटेज बैंक से प्राप्त किया गया है. वारदात के खुलासे के लिए एसटीएफ की मदद भी ली जा रही है.

''एसडीपीओ डेहरी दो के नेतृत्व में एसआईटी अनुसंधान कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एटीएम खुला हुआ था. 12 बजकर 13 मिनट पर दो चोर एटीएम में प्रवेश करते हैं. उनके हाथ में कटर सा कोई चीज है. शटर गिराकर दोनों अंदर काटने की कोशिश में लगते हैं. परंतु अचानक छोड़ कर 12 बजकर 24 मिनट पर निकलकर भाग जाते हैंं. संभवत: उनका तीसरा साथी कोई बाहर ही था, जिसके संकेत पर वह भाग निकले.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

जांच जारी :बता दें कि मौके पर एसडीपीओ दो वंदना मिश्रा के साथ सर्किल इंस्पेक्टर रितेश कुमार, तिलौथू थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार की टीम मौके पर जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अपराधी कहां से आए थे और कहां गए इसको आसपास के सीसीटीवी के आधार पर टैक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 6, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details