रोहतास: बिहार में बदमाशों का मनोबल दिन पर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि लूट, चोरी, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. वहीं, ताजा मामला जिले से आया है, जहां बीती रात शातिर बदमाश एटीएम को ही काटने की फिराक में लग गए. घटना तिलौथू इलाके की है.
बिहार में एटीएम काटा मुंबई में सायरन बजा: दअरसल, तिलौथू थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बाजार में चोरों द्वारा एटीएम काटने की कोशिश कॉल सेंटर से आए एलर्ट के कारण असफल हो गई. बताया जाता है कि दो चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम काटने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इसकी सूचना वहां लगे सिस्टम से बैंक के कंट्रोल रूम में हो गई.
बैंक के कॉल सेंटर ने पुलिस को भेजा अलर्ट : बैंक के कॉल सेंटर से तत्काल रोहतास पुलिस से संपर्क किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक चोर एटीएम से निकल कर भाग चुके थे. अब पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
''तिलौथू थाना क्षेत्र में लगे एटीएम में रात को चोरों ने एटीएम काटने का प्रयास किया. समय पर मुंबई कॉल सेंटर से अलर्ट पुलिस को मिला तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची. चोरों का प्रयास पुलिस द्वारा विफल कर दिया गया. जिससे चोर पैसा नहीं ले जा सके.'' - विनीत कुमार, एसपी, रोहतास