बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, ठगी की ली थी ट्रेनिंग

सारण पुलिस ने एटीएम से गलत तरीके से पैसा निकासी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ATM card
एटीएम. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 4:14 PM IST

छपराः सारण पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह राजेंद्र सरोवर के पास पैसा निकालने की साजिश रच रहा था. एटीएम के पास उनकी संदिग्ध गतिविधी की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस की तत्काल कार्रवाई से बड़ी ठगी योजना नाकाम हो गई. चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.

कैसे करता था ठगीः पकड़े गये अपराधियों ने एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकालने की बात स्वीकार की. उनलोगों ने बताया कि इनका एक गिरोह है. एटीएम से गलत तरीके से रुपए निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. ये लोग एटीएम के आसपास रहते हैं. भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. उनका एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी करते हैं और पैसा आपस में बांट लेते हैं.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजीव कुमार कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार और अनुपम कुमार हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. अभिषेक कुमार, रवि कुमार और अनुपम कुमार पर सारण के विभिन्न थाना में कई कांड दर्ज हैं. उनके पास से दो मोबाइल और कई एटीएम कार्ड जब्त किया गया है. सारण पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिलः जिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया उनमें पुलिस उपाधीक्षक सह अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष नगर थाना संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक साकेत बिहारी, पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंःयूपी का गैंग ATM कार्ड बदलकर रोहतास में कर रहा था ठगी, नाबालिग के पास कार्ड का जखीरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details