नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गर्मी के सात ही पानी की किल्लत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही पानी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी अपने विधायकों के साथ जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के घर पर पहुंची है. इस दौरान विधायक करतार सिंह, तंवर दिलीप पांडे, राखी बिड़ला भी मौजूद है. इससे पहले आतिशी ने केंद्र सरकार को पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को एक पत्र लिखा था.
वहीं, आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखने के साथ एक्स पर भी पोस्ट डालकर पेयजल पाइप लाइन को साजिश के तहत काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी को बढ़ाने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है. कल साउथ दिल्ली में पेयजल पाइपलाइन के 6 बोल्ट साजिशन काट दिए गए थे. इससे पेयजल की बर्बादी हो रही है. इतना ही नहीं आतिशी ने आरोप लगाया है कि इस षड्यंत्र के कारण साउथ दिल्ली में रविवार को 25 प्रतिशत यानी एक चौथाई पानी की मात्रा कम हो गई है. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा होगा.