दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता से आतिशी ने की बड़ी डिमांड, बोलीं- '8 मार्च तक अकाउंट में 2500 रुपए...' - DELHI NEW CM REKHA GUPTA

दिल्लीवालों से किए वादे निभाए भाजपा, पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम पास करें: आतिशी

दिल्लीवालों से किए अपने वादे निभाए भाजपा: आतिशी
दिल्लीवालों से किए अपने वादे निभाए भाजपा: आतिशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2025, 9:34 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में भाजपा की सरकार को शपथ लेने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान दिल्लीवालों से किए अपने वादे को पूरा करने का दबाव बना दिया है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब भाजपा दिल्लीवालों से किए अपने वादे को निभाए. गुरुवार शाम को होने वाली पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की स्कीम को पास करें.

आतिशी ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी नेताओं ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने की स्कीम पास करेंगे. आम आदमी पार्टी उम्मीद करती है कि भाजपा अपने वादे के अनुसार 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2,500 रुपए की सम्मान राशि डाल देगी.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी पूरी कैबिनेट को शपथ ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा; ''आज दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली है. यह दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशी की बात है. मैं उम्मीद करती हूं कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते जो वादे भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से किए हैं, उन वादों को रेखा गुप्ता बखूबी निभाएंगी.''

आतिशी ने ये भी कहा; ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक रैली में यहां तक कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाएं अपने फोन को अपने बैंक खातों से लिंक करा लें, ताकि 8 मार्च को उनके पास एसएमएस आ जाए कि उनके खाते में 2500 रुपये जमा हो गए हैं. आज नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. रेखा गुप्ता ने पदभार संभाल लिया और आज शाम को 7 बजे दिल्ली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक है. इसलिए आज दिल्ली की सभी महिलाओं की तरफ से मेरी रेखा गुप्ता और भाजपा की दिल्ली सरकार से यह मांग है कि भाजपा ने दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने का जो वादा किया था, उसे आज की कैबिनेट बैठक में पास करे.''

आतिशी ने कहा; ''आज दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि इस कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी और आठ मार्च तक हम सबके खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि भाजपा और दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को पास करेंगी.''

ये भी पढ़ें:

  1. CM पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली सचिवालय पहुंचीं रेखा गुप्ता, संभाला कार्यभार, सामने हैं कड़ी चुनौतियां !
  2. Delhi Cabinet Minister: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल?, जानिए इनके बारे में...
  3. जानिए कौन हैं BJP में पहली बार विधायक और अब दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वालीं रेखा गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details