दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री आतिशी ने मैदानगढ़ी के सरकारी स्कूल में शैक्षणिक ब्लॉक का किया उद्घाटन - Atishi inaugurated school - ATISHI INAUGURATED SCHOOL

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने छत्तरपुर के मैदान गढ़ी में सरकारी सह-शिक्षा माध्यमिक विद्यालय के नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन किया.

दिल्ली सरकारी स्कूल में शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन
दिल्ली सरकारी स्कूल में शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 7:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को मैदानगढ़ी में एमसीडी स्कूल में बने 20 कमरों के नए स्कूल ब्लॉक का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित रहे. आतिशी ने उद्घाटन के बाद लाइब्रेरी, लैब और क्लासरूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 के बाद जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी तो शिक्षा जगत में क्रांति आई है.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज हमने मैदान गढ़ी में जो घनी आबादी वाला इलाका है, जहां स्कूल तो दूर की बात सड़क बनाने की भी जगह नहीं है वहां पर एक नई स्कूल इमारत का शुभारंभ किया है. मुझे इस बात की खुशी है कि जहां पहले एक कक्षा में 65-65 बच्चों को पढ़ना पड़ता था, जहां लाइब्रेरी नहीं थी, लैब नहीं है, वहां पर एक शानदार मॉडर्न इमारत खड़ी हो गई है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि हम यहां पर एक और नया शैक्षणिक ब्लॉक बनाना शुरू करेंगे.

केजरीवाल जल्द आएंगे के नारे लगवाए: आतिशी ने कहा कि पहले जो सरकारी स्कूल खश्ता हाल में थे, उसे अब शानदार बना दिया गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा बजट को दोगुना कर दिया है. सरकारी स्कूल के टीचर विदेशों में ट्रेनिंग के लिए जाते हैं. दिल्ली का सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो गया है. उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे में फंसाकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल भेजा गया है, लेकिन वो जेल में रहते हुए भी दिल्ली के एक काम को रुकने नहीं दिया है. उन्होंने लोगों से केजरीवाल जल्द आएंगे के नारे लगवाए.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details