दिल्ली

delhi

आतिशी ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार करने के दिए निर्देश, जानिए वजह - delhi government schools

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 10:36 PM IST

Counseling of students in delhi government schools: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की काउंसलिंग के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उनका उद्देश्य स्कूली छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.

शिक्षा मंत्री आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग कराने को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ब्लू-प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तहत 20 स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की काउंसिलिंग हो चुकी है. काउंसलर और स्कूल साइकोलॉजिस्ट बच्चों को उनकी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए काउन्सलिंग देते हैं. साथ ही ग्रुप सेशन और सोशल-इमोशनल लर्निंग के ज़रिए स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि कैसे तनाव मुक्त रहा जा सकता है. कैसे ख़ुद को भावनात्मक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं.

पायलट प्रोजेक्ट के अनुभवों को जानने के लिए व दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे के मेंटल-इमोशनल वेल-बीइंग को बेहतर बनने को लेकर शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को इन क्लीनिकों में तैनात स्कूल साइकोलॉजिस्ट व काउन्सलर्स से चर्चा की और उनके फीडबैक लिए. इस चर्चा के दौरान स्कूल साइकोलॉजिस्ट ने शिक्षा मंत्री को बताया कि कैसे समय से काउन्सलिंग देने से छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करते हुए, उन्हें वापस उनकी पढ़ाई से जोड़ा जा सकता है.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग के लिए आतिशी ने अधिकारियों को ब्लू-प्रिंट तैयार करने के दिए निर्देश (etv bharat)

उन्होंने बताया कि कम उम्र से ही विभिन्न कारणों से बच्चों में तनाव देखने को मिलता है, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज़्यादा जागरुकता नहीं है. यही कारण है कि सही समय से ट्रीटमेंट न मिलने के कारण ये समस्या बढ़ जाती है. लेकिन स्कूलों में हम शिक्षकों के ज़रिए और काउन्सलिंग के ज़रिए बच्चों में इस समस्या को पहचान रहे और उन्हें दूर कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा इस योजना के तहत उनका उद्देश्य स्कूली छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. (etv bharat)

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मन का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब वो मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो. मेंटल हेल्थ इनिशिएटिव ने इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उद्देश्य स्कूली छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि ख़ुशी है कि इस परियोजना के ज़रिए स्कूलों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा कर रहे हैं और एक खुशहाल समाज का निर्माण कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि पायलट फेज की सफलता के बाद दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में छात्रों की काउन्सलिंग की जाएगी. इस बाबत शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को ब्लू-प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details