दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'किसी भी कीमत पर दिल्ली में पानी की कमी न हो...', आतिशी ने तिहाड़ में केजरीवाल से की मुलाकात - Atishi met arvind Kejriwal - ATISHI MET ARVIND KEJRIWAL

Atishi met arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से गुरुवार को मंत्री आतिशी और सांसद राघव चड्ढा ने मुलाकात की. इसके बाद आतिशी ने बताया की सीएम जेल में भी रहकर दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे हैं.

मंत्री आतिशी
मंत्री आतिशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 4:32 PM IST

मंत्री आतिशी (ETV Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले. उनसे मिलने के बाद मंत्री आतिशी ने मीडिया को बताया कि जेल में बंद होने के बावजूद सीएम केजरीवाल को अपने से ज्यादा दिल्ली के लोगों की चिंता सता रही है. भारत सरकार ने झूठे केस में सीएम को जेल में बंद कर रखा है.

आतिशी ने कहा, मुलाकात के दौरान उन्होंने सिर्फ दिल्ली के लोगों के बारे में बात की और पूछा कि बिजली और पानी को लेकर कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. सीएम ने सभी विधायकों को लोगों के बीच जाने को कहा है. उन्होंने मुझसे कहा है कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उसे उठाया जाए. दो दिन पहले यूपी में आग लगने के कारण दिल्ली में जो बिजली की समस्या हुई थी उसकी भी उन्होंने जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-संजय कॉलोनी में लोग पानी को तरसे, एक टैंकर पर लगती है सैंकड़ों लोगों की भीड़

उन्होंने कहा, सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सभी अधिकारियों के बैठक कर आगे ऐसी समस्या न हो, इसका हल निकालें. अरविंद केजरीवाल चाहे जेल के अंदर हों या बाहर उन्हें केवल दिल्ली के लोगों के ही बारे में सोच रहे हैं. दिल्ली के लोगों की समस्याओं का क्या समाधान हो सकता है, केवल इसके बारे में ही सोच रहे हैं. बता दें कि तीन दिन पहले सीएम केजरीवाल से मिलने पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-अपराधी की पार्टी में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मिली इतनी बड़ी सजा-पढ़ें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details