रायपुर : भोजन में अलग-अलग तरह की चीजें खाना और पीना हर जातक का स्वभाव होता है. कई बार किसी को मीठा ज्यादा पसंद होता है तो किसी को नमकीन. किसी को मिर्च-मसालेदार खाने की आदत रहती है और कुछ को कसैला ज्यादा पसंद होता है. कुछ जातक ऐसे भी होते हैं, जिन्हें खट्टा खाना पसंद होता है. लेकिन आपके पसंदीदा खाने का ग्रह भाव से सीधा कनेक्शन होता है.
आपके भोजन का ग्रह भाव से संबंध : ज्योतिष एवं वास्तुविद डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि "जातक के खाने का स्वाद और उसकी पसंद दूसरे भाव पर निर्भर करती है. इस दौरान यह देखा जाता है कि दूसरे भाव में कौन सी राशि है, कौन सा ग्रह बैठा है. किस ग्रह की दृष्टि दूसरे भाव पर है. इसके आधार पर और ग्रहों के चाल के आधार पर यह निश्चित किया जाता है कि जातक को स्वाद में किस तरह का खाना अच्छा लगता है."
"यदि दूसरे भाव का संबंध मंगल से है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को नमकीन पसंद होता है. सावन का महीना चल रहा है, बारिश हो रही है, ऐसे में कुछ लोग अपने घर में बैठकर भजिया का आनंद लेते हैं और साथ में चाय भी पीते हैं. भजिया नमकीन पदार्थ हैं. अतः इसका संबंध मंगल से हुआ. भजिया को तेल में तलकर बनाया जाता है. अतः इसका संबंध तेल से हुआ और तेल का संबंध शनि ग्रह से है. ऐसे में भजिया पसंद करने वाला जातक की कुंडली देखने से स्पष्ट हो जाएगा कि उसके दूसरे भाव में शनि और मंगल का प्रभाव है." - डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर, ज्योतिष एवं वास्तुविद
कुंडली में दूसरे भाव से पता चलेगा ग्रह भाव : कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी ग्रह और उसको प्रभावित करने वाले ग्रह व उनकी षटबल में स्थिति के आधार पर यह आसानी से जाना जा सकता है कि जातक को खाने पीने में क्या पसंद है.
सूर्य -जिसके दूसरे घर का संबंध सूर्य से है. ऐसे जातक को नमकीन और गर्माहट लाने वाली वस्तुएं अधिक पसंद होती है.
शनि और मंगल - मंगल अग्नि तत्व का भी प्रतीक है. अतः उसे आग में तला जाता है. इस तरह अग्नि, नमकीन और तेल का संबंध शनि व मंगल से है. जिस जातक की कुंडली के दूसरे भाव में शनि व मंगल की दृष्टि हो, शनि व मंगल स्थित हो या फिर कोई ऐसा ग्रह स्थित हो, जिस पर शनि मंगल का प्रभाव हो तो ऐसे जातक को भजिया या नमकीन आइटम, पकोड़े आदि बहुत पसंद होगा.