श्रीनगर:बरसात के मौसम में दमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बेस अस्पताल श्रीकोट में रोजाना 20 से ज्यादा दमे के मरीज पहुंच रहे हैं. जिस पर डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य दिनों के मुकाबले इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में मरीज इनहेलर की डोज को बढ़ा सकते हैं.
दमे के मरीज पर असर डाल रहा मौसम में बदलाव:दरअसल, गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जिलों के हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीकोट में दमे के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोजाना ओपीडी में 20 से 25 दमे के मरीज पहुंच रहे हैं. छाती एवं टीबी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विक्की बख्शी ने बताया कि इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में दमे के मरीजों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है.
नमी और उमस के कारण मरीजों को हो रही समस्या:तापमान एक जैसा न होने नमी और उमस के कारण मरीजों के दम घुटने की समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि अन्य सामान्य दिनों में उनके पास 8 से 10 दमे के मरीज पहुंचते थे, लेकिन इन दिनों यह संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. उनकी लगभग 35 मरीजों की ओपीडी हैं. डॉ. बख्शी ने कहा कि 40 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को काला दमा की शिकायत और इससे कम उम्र के मरीजों में सामान्य दमा पाया जाता है.