राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर और अजमेर में होगा असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई 2023 का एग्जाम, तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज - RPSC Exams From 16 May - RPSC EXAMS FROM 16 MAY

16 मई से 2 जून तक असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को समीक्षा बैठक की जाएगी.

Rpsc Exams From 16 May
Rpsc Exams From 16 May (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 9:46 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 16 मई से 2 जून तक असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा 2023 के 27 विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर होगा. परीक्षा की तैयारी के लिए समीक्षा और परीक्षा में अनुचित साधनों एवं नकल जैसी अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए कार्य योजना के संबंध में आज यानी 9 मई को दोपहर 12 बजे से समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि बैठक में विभाग अतिरिक्त महानिदेशक,पुलिस एसओजी और एटीएस, जयपुर और अजमेर जिला कलेक्टर, जयपुर पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त ( परीक्षा प्रभारी ) के अलावा संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों से विचार विमर्श होगा.

पढ़ें : आरपीएससी की ओर से 16 मई से होंगी 27 प्रतियोगी परीक्षाएं, डमी अभ्यर्थियों पर ऐसे लगाएंगे लगाम

विवर्जित और संदिग्ध अभ्यर्थियों पर रखी जाएगी सघन निगरानी :आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू एवं सुचिता पूर्ण आयोजन को देखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं अन्य भारती संस्थाओं की ओर से भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से विवर्जित ( डीबार ), संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची अतिरिक्त महानिदेशक और संबंधित जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है. सूची में शामिल विवर्जित और संदिग्ध परीक्षार्थियों की उपस्थिति अजमेर और जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों के आसपास नहीं रहने देने और सघन निगरानी रखने का आग्रह किया गया है. आयोग के अनुसार इन अभ्यर्थियों की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती परीक्षाओं की सुचिता को खंडित करने का प्रयास किया जा सकता है.

मात्र केंद्र अधीक्षक रखेंगे की-पैड मोबाइल : परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक, अभिजागर और अन्य कार्मिक किसी भी प्रकार का मोबाइल अथवा संचार उपकरण नहीं ले जा सकेंगे. केंद्र में प्रवेश से पहले इनकी भी पूर्णतः जांच की जाएगी. मात्र केंद्र अधीक्षक के पास परीक्षा संचालन संबंधी आवश्यक संचार के लिए की-पैड मोबाइल उपलब्ध रहेगा. आयोग के अधिकारी भी निरंतर परीक्षा केंद्रों पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे.

639 परीक्षा केदो पर होगा परीक्षा का आयोजन : आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विषय वार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर में 221 और जयपुर में 418 यानी कुल 639 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. 16 से 24 मई तक आयोजित होने वाली 19 विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर होगा, जबकि 28 मई से 2 जून तक आठ विषयों की परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.

पढ़ें : आरएसएस प्री परीक्षा 2023: आरपीएसी ने अभ्यर्थी को किया 2 साल के लिए डीबार, जानिए पूरा मामला

परीक्षा केंद्र में अनुमत सामग्री : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थी केवल अनुमत सामग्री ही ले जा पाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र, रंगीन फोटो, फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, दिव्यांग जन प्रमाण पत्र, वचन पत्र, श्रुत लेखक की शैक्षणिक योग्यता/ (वचन पत्र यदि लागू हो ) के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. अनुमत सामग्री के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य सामग्री पाए जाने की स्थिति में परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने और अनुचित कृतियों में संकलित पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा ( अनुचित साधनों की रोकथाम के अद्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित और चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details