रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक मार्शल पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 अक्टूबर को है. लिखित परीक्षा के लिए हॉल टिकट आप व्यापम की वेबसाइट से डाइनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी कि व्यापम की ओर से इस परीक्षा का संचालन किया जाएगा. 6 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक ये परीक्षा संचालित होगीय
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र:परिक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट में बनाए अपने प्रोफाइल को पहले ओपन करें. उसके बाद अपनी प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही http://cgstate.gov.in पर भी परिक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.