उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर टले नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव, प्रवर समिति ने बढाई टाइम लिमिट - RITU KHANDURI REACHED SRINAGAR

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज श्रीनगर पहुंची. इसी बीच उन्होंने बताया कि प्रवर समिति को रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है.

Ritu Khanduri reached Srinagar
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज श्रीनगर पहुंची (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 3:24 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में होने वाले नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव पीछे होते जा रहे हैं. प्रवर समिति को रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन समिति ने एक माह का समय मांगकर रिपोर्ट एक माह बाद भेजने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया है. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दी है.

ऋतु खंडूड़ी बोली प्रवर समिति की उन्हें नहीं मिली रिपोर्ट:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अभी निकाय चुनाव को लेकर समिति की रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है, जैसे ही रिपोर्ट उनके पास आती है,वे रिपोर्ट का अवलोकन कर रिपोर्ट को सरकार को सौंप देगी. उसके बाद निकाय चुनाव कब होंगे, इसके बारे में सरकार फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कर्मियों की नियुक्ति का मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट के फैसले के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश की दोनों विधानसभाओं का काम ऑनलाइन किया जाए.

उत्तराखंड में फिर टले नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव (video-ETV Bharat)

दोनों विधानसभाएं होगी पेपर लेस:ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि दोनों विधानसभाओं को पेपर लेस किया जा रहा है, इसके लिए कर्मियों और विधायकों को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. अगले सत्र से सत्र पूरी तरह पेपर लेस हो जाएगा. वहीं, उन्होंने ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की नियुक्ति ना होने के मामले में कहा कि वे जल्द सरकार के सामने इस बात को रखेंगी और वहां जल्द अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने धारी देवी के दर्शन किए (photo-ETV Bharat)

ऋतु खंडूड़ी ने धारी देवी के दर्शन किए:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने धारी देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर का भ्रमण भी किया और मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

मंदिर में पूजा-अर्चना विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने की पूजा -अर्चना (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 20, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details