दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा सत्रः भाजपा विधायकों ने जताया एतराज, कोरम पूरा नहीं होने से सदन की कार्यवाही मे देरी

नेब सराय में ट्रिपल मर्डर मुद्दे को उठाया गया, बुजुर्गों की पेंशन पर धन्यवाद

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 18 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही 25 मिनट की देरी से शुरू हुई. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होना निर्धारित थी. कार्यवाही शुरू करने के लिए 10 मिनट पहले विधानसभा परिसर में बेल भी बजने लगी. मगर, कोरम पूरा नहीं होने की वजह से सदन की कार्यवाही सुबह 11:25 बजे शुरू हुई. बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने अपने क्षेत्र की समस्या को पेश किया.

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात रखी और बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में ट्रिपल मर्डर के मुद्दे को उठाया. दिल्ली में इससे पहले हुए अपराध की घटनाओं का जिक्र किया. विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि नारायणा विहार में गुंडागर्दी इतनी है कि बदमाश रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी सीट से उठकर कहा कि वाकई दिल्ली में अपराध का बुरा हाल है और विपक्ष इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है. यह भी चिंता की बात है.

बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया (ETV Bharat)
दिल्ली विधानसभा में व्यवसाय की सूची (ETV Bharat)

आज सुबह सबसे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद इस संबंध में भाजपा के विधायक मोहन सिंह लिस्ट में एतराज जताया. बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने सदन की कार्यवाही देरी से शुरू होने पर अपनी बात रखी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से कहा कि बेल पहले 10 मिनट पहले तक ही बजता था. लेकिन अभी आधे घंटे तक बजा है यह गलत है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ठीक है उनकी बात नोट कर ली गई है. आगे से इस पर ध्यान दिया जाएगा.

भाजपा के विधायक अभय वर्मा ने विशेष उल्लेख के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी व सीवर के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सीवर की समस्या है. यह मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है. लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है. विधानसभा की कार्यवाही देरी से शुरू होने पर विधानसभा से बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया.

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल ने महिला वॉलेंटियर्स से की बात, मुफ्त की 'रेवड़ी' घर-घर पहुंचाने का दिया मंत्र

दिल्ली विधानसभा सत्र का आखिरी दिन कल, भाजपा ने AAP सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

Delhi Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव के वोटर को विधानसभा में कन्वर्ट करने पर BJP का जोर

बुजुर्गों की पेंशन के लिए सरकार को धन्यवाद
चर्चा में सत्ता पक्ष के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने बुजुर्गों की पेंशन शुरू करने के लिए सरकार की धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा उनके क्षेत्र में सैकड़ो बुजुर्ग को इसका इंतजार था. वहीं विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार की शिक्षा क्रांति की पोल खोलते हुए स्कूलों की दुर्दशा और यूनिवर्सिटी के खिलाफ़ शुरू किया गया हमारा अभियान ऐसे ही चलता रहेगा और दिल्ली में जनता के पैसे की बर्बादी करके बनाई गई इस यूनिवर्सिटी पर हम विधानसभा सत्र में ‘ध्यानाकर्षण प्रस्ताव’ के माध्यम से हम ने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा का शीतकालीन सत्र LIVE: AAP ने उठाया बस मार्शलों का मुद्दा, BJP बोली- सत्ता में आने पर देंगे पक्की नौकरी

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र: CAG रिपोर्ट सदन में पेश करने के लिए LG ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र

DTC बसों से हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों को भाजपा LG से कराएं बहाल: आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details