नई दिल्ली:विजय विहार थाना इलाके के इसाई कब्रिस्तान के बाहर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने युवती के अंतिम संस्कार को रोकने का प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, महिला असम की रहने वाली थी और किसी एजेंसी के माध्यम से करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर नौकरानी का काम करती थी. परिजनों का आरोप है कि एजेंसी के संचालक ने बिना बताए शव का पोस्टमार्टम करा दिया और उसे दफनाने के लिए कब्रिस्तान लाया था.
असम की महिला की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Assam women found dead In Delhi: दिल्ली में रहकर नौकरानी का काम करने वाली असम की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि एजेंसी का संचालक जानकारी दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर रहा था.
Published : Jan 29, 2024, 8:19 PM IST
एजेंसी के संचालक ने युवती को प्रशांत विहार थाना इलाके के एक घर में बतौर मेड के काम पर लगाया गया. जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को अचानक उसकी मौत हो गई. इसके बाद संचालक ने उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए लाया. तभी एनजीओ के माध्यम से महिला के परिजन वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि युवती का जबरन अंतिम संस्कार कराया जा रहा था, पुलिस ने डेड बॉडी परिवार को नहीं सौंपी.
- यह भी पढ़ें-अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार पर छाया काल, मां-बेटे की मौत, पिता और दो बच्चों की हालत नाजुक
वहीं, एनजीओ संचालिका मोना कौशिक का कहना है कि हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि लड़की का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रिस्तान ले गए हैं. उसके भाई रोबिन का कहना है कि एजेंसी के संचालक सुरेश ने मरियम की मौत की जानकारी दी. इसके बाद वो यहां पहुंचे, लेकिन जानकारी दिए ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया और अंतिम संस्कार कर रहे थे. मरियम की मौत किस कारण से हुई इसकी जानकारी नहीं है.
- यह भी पढ़ें- हिरणकी के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस