पंचकूला :हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एशिया की सबसे बड़ी सेब, फल एवं सब्जी मंडी का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि जल्द ही पिंजौर में दूसरे चरण का भी उद्घाटन किया जाएगा. इस मंडी को 78 एकड़ में तैयार किया जा रहा है और इस पर करीब 220 करोड़ की लागत आएगी. 31 दिसंबर 2024 तक दूसरे चरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. मंडी के दूसरे चरण में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि सेब, फल और सब्जियां का रखरखाव ज्यादा समय तक किया जा सके.
मंडी का फायदा :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी सेब, फल और सब्जी मंडी के निर्माण से हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली समेत उत्तरी क्षेत्र की सभी आवश्यकताएं पूरी होंगी. उन्होंने बताया कि इस मंडी में 70 दुकान और प्लॉट की ई-नीलामी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
पहले चरण पर 14.66 करोड़ रुपए की लागत:मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि प्रथम चरण के निर्माण कार्य पर 14 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत आई है. जबकि पहले और दूसरे चरण समेत सभी कार्यों पर करीब 220 करोड़ रुपए की लागत आएगी. एशिया की ये सबसे बड़ी सेब मंडी एचएमटी की जमीन पर बनाई जा रही है.
मनोहर लाल खट्टर ने 2018 में किया शिलान्यास : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में एशिया की इस सबसे बड़ी सेब, फल एवं सब्जी मंडी का शिलान्यास किया था. इसके बाद आज मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंडी के प्रथम चरण का उद्घाटन किया है.
नई अनाज मंडी का शिलान्यास :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिंजौर की सेब मंडी के अलावा आज ही कुरुक्षेत्र के बाबैन की नई अनाज मंडी की विशेष मरम्मत के कार्यों का शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही उन्होंने सग्गा (करनाल) की नई अनाज मंडी का शिलान्यास किया.