बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन जांच के दौरान बाइक सवार ने ASI को कुचला, पटना ले जाने के दौरान मौत - nalanda road accident

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ भी नहीं है. यहां तेज रफ्तार बाइकसवार युवकों ने वाहन जांच के दौरान एक एएसआई को ही कुचला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

ASI को बाइकसवार ने कुचला
ASI को बाइकसवार ने कुचला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:49 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी है. ताजा मामला कल्याण बीघा थाना क्षेत्र के धोवा पुल के पास का है. जहां देर शाम पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सघनवाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने तेज गति से आते हुए एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मार दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में इलाज के लिए पटना ले जाने को दौरान उनकी मौत हो गई.

वाहन जांच के दौरान हुआ हादसाः बताया जाता है कि पुलिस धोवा पुल के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर बख्तियापुर की ओर से आ रहे थे, तभी बाइक धीमा करने के बजाय ये लोग तेज गति से ASI विजय कुमार चौहान को धक्का मारकर भागने लगे. हालांकि वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर बाइक सवार युवकों को पकड़कर हिरासत में ले लिया. वहीं घायल ASI को इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही विजय कुमार चौहान की मौत हो गई.

तीनों युवक पुलिस हिरासत मेंः एएसआई की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों युवक को बाइक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कल्याण बीघा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय एएसआई विजय कुमार चौहान नवादा जिले के रहने वाले हैं और नालंदा जिले में फरवरी 2016 से ही पदस्थापित थे. वे लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक अपने कार्य का निर्वाह कर रहे थे.

"घटना बहुत दुखद है, एएसआई विजय कुमार चौहान निष्ठापूर्वक नालंदा जिले में अपने कार्यों को पूरा करते थे. उनके परिवार वालों के साथ हमारी संवेदना है. आरोपी युवकों से पूछताछ चल रही है. कानूनी कार्रवाई जारी है. दोषि लोगों को सजा जरूर मिलेगी"- विकास कुमार, थानाध्यक्ष, कल्याण बीघा

ये भी पढ़ेंःनालंदा में ट्रक ने बाइक सवार पुलिसवाले को कुचला, हुई मौत

Last Updated : Mar 19, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details