करनाल:हरियाणा में करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला पानीपत का है, जहां करनाल एसीबी टीम ने पानीपत सिटी थाने में तैनात एएसआई को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा जिला पानीपत के सिटी थाना में तैनात एएसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद और अन्य लोगों पर 2 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
एसीबी को मिली थी शिकायत: मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के बदले में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी करनाल की टीम ने एएसआई प्रमोद को 1 लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
पुलिस ने दर्ज किया केस: एंटी करप्शन ब्यूरो सचिन ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाना पानीपत में केस दर्ज था. शिकायतकर्ता के ऊपर थाने में 420 और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही थी. आरोपी पुलिसकर्मी केस को रफा दफा करने की एवज में मोटी रकम मांग रहा था. शिकायतकर्ता इतना अमाउंट पे नहीं कर सकता था.