जोधपुर. तीन दिन पहले युवती से पांच हजार रुपए वसूलने के लिए पुलिस के एएसआई द्वारा बीच सड़क पर उसके साथ की गई बदतमीजी के मामले में उसे लाइन हाजिर कर दिया है. बुधवार को उच्च अधिकारियों को मामला पता चलने के बाद तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रही युवती की रिपोर्ट पर मामला भी दर्ज कर लिया गया. इससे पहले रातानाडा पुलिस उसे टालती रही. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस कर्मी की पहचान अमित मीणा के रूप में हुई. उसे थाने बुलाया गया उस समय भी वह शराब के नशे में था, जिसके आधार पर एएसआई को गिरफ्तार भी किया गया है. डीसीपी मुख्यालय शरद चौधरी ने बताया कि जांच कर आरोपी पुलिस कर्मी को चार्ज शीट भी दी जाएगी.
पीड़िता ने बताया कि उसका रातानाडा इलाके में ब्यूटी पार्लर है. रोजाना की तरह सोमवार रात करीब 9 बजे वे अपने पार्लर से वापस घर जाने के लिए निकली. जेडीए सर्किल के निकट लोको रोड पर पहुंची ही थी, तभी इस मार्ग पर स्थित शराब ठेके के सामने एक पुलिस की बाइक लिए एएसआई ने उसका रास्ता रोका. बाइक सवार एएसआई ने उससे हेलमेट नहीं पहने होने की बात कहते हुए पहले 5000 रुपए और बाद में 4000 रुपए मांगे. इनकार किया, तो वर्दीधारी उसका हाथ पकड़कर बदसलूकी करने लगा. तब तक आसपास कुछ अन्य लोगों ने लड़की को जाने देने का आग्रह भी किया, लेकिन नशे में धुत्त एएसआई अमित मीणा की बदसलूकी जारी रही. इसी बीच मौका पाकर युवती ने रातानाडा पुलिस को सूचना दे दी. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक एएसआई पुलिस की बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकला. जाते हुए उसने अपनी बाइक से युवती को जानबूझ कर टक्कर भी मारी.