लखनऊ: रबी उल अव्वल की तैयारियों के सिलसिले में एक मीटिंग इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया, कि हर साल की तरह इस साल भी पहली तारीख से 10 रबी उल अव्वल तक इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया की निगरानी में ऑल इण्डिया सुन्नी बोर्ड शहर की विभिन्न मस्जिदों और मोहल्लों में "अशरा रहमत" का आयोजन करेगा. इसका मकसद यह है, कि नबी पाक सल्ल की सीरत से लोगों को अवगत कराया जाए और आप सल्ल के पैगाम-ए-रहमत को घर घर पहुंचाने की कोशिश की जाए.
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, कि 4 सितम्बर को चांद देखने का एहतिमाम किया जायेगा. पहली रबी उल अव्वल 5 या 6 सितम्बर 2024 को होगी. मीलादुन्नबी सल्ल 16 या 17 तारीख को होगी. उन्होने अवाम से अपील की कि 11 और 12 रबी उल अव्वल की रात में होने वाले जश्न रहमतुल लिल आलमीन के जलसों को आयोजित करें और उनमें बड़ी सख्या में शामिल हो.
इसे भी पढ़े-संजय सिंह बोले- सड़क से लेकर संसद तक वक्फ संशोधन अधिनियम का करेंगे विरोध - AAP MP Sanjay Singh