उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिदों और मोहल्लों में "अशरा रहमत" आयोजन की तैयारियां शुरु - Islamic Center of India

इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया के सचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने कहा, कि हर साल की तरह इस साल भी 12 रबी उल अव्वल को निकलने वाले जुलूस-ए-मदहे सहाबा का शानदार स्वागत ईदगाह लखनऊ में किया जायेगा. इस सिलसिले में तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी हैं.

Etv Bharat
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 1:02 PM IST

लखनऊ: रबी उल अव्वल की तैयारियों के सिलसिले में एक मीटिंग इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया, कि हर साल की तरह इस साल भी पहली तारीख से 10 रबी उल अव्वल तक इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया की निगरानी में ऑल इण्डिया सुन्नी बोर्ड शहर की विभिन्न मस्जिदों और मोहल्लों में "अशरा रहमत" का आयोजन करेगा. इसका मकसद यह है, कि नबी पाक सल्ल की सीरत से लोगों को अवगत कराया जाए और आप सल्ल के पैगाम-ए-रहमत को घर घर पहुंचाने की कोशिश की जाए.

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, कि 4 सितम्बर को चांद देखने का एहतिमाम किया जायेगा. पहली रबी उल अव्वल 5 या 6 सितम्बर 2024 को होगी. मीलादुन्नबी सल्ल 16 या 17 तारीख को होगी. उन्होने अवाम से अपील की कि 11 और 12 रबी उल अव्वल की रात में होने वाले जश्न रहमतुल लिल आलमीन के जलसों को आयोजित करें और उनमें बड़ी सख्या में शामिल हो.

इसे भी पढ़े-संजय सिंह बोले- सड़क से लेकर संसद तक वक्फ संशोधन अधिनियम का करेंगे विरोध - AAP MP Sanjay Singh

इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया के सचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने कहा, कि हर साल की तरह इस साल भी 12 रबी उल अव्वल को निकलने वाले जुलूस-ए-मदहे सहाबा का शानदार स्वागत ईदगाह लखनऊ में किया जायेगा. इस सिलसिले में तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी हैं. जुलूस के अंत पर ऐतिहासिक ईदगाह में एक अजीमुश्शन जलसा "जलसा सीरतुन्नबी सल्ल व सीरत सहाबा रजि का आयोजन होगा.

ऑल इण्डिया सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मो. मुश्ताक ने बताया, कि "अशरा रहमत के तहत दस दिनों तक विभिन्न मस्जिदों और मोहल्लों में ऑल इण्डिया सुन्नी बोर्ड और अन्य तन्जीमों की तरफ से गरीब में खाने के पैकेट और फल बांटे जायेगें.

मीटिंग में मौलाना सुफयान निजामिी, मौलाना हारून निजामी, मुफ्ती अतीकुर्रहमान, कारी कमर उद्दीन, कारी तनवीर आलम, मौलाना अब्दुल लतीफ और मौलाना अब्दुल मुगीस शरीक हुए.

यह भी पढ़े-उलमा और जिला प्रशासन की मीटिंग में जुलूस ए मदहे सहाबा की तैयारियों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details