अशोकनगर। एमपी सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अशोकनगर में एक्शन मोड में दिखे. अघोषित बिजली कटौती झेल रहे अशोकनगर में उर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए बिजली कंपनी के डीई और जेई का इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दे दिया. दरअसल अशोकनगर में लोग कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती से परेशान थे. Ashoknagar Electricity Officers Increment stopped
शिकायत के बाद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं
मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन अभी भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. अशोकनगर में लगातार कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जा रही थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में चक्का जाम और बिजली कंपनी में तालाबंदी भी की थी. इसके बावजूद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. लोगों ने बिजली कंपनी के डीई अंकुर गुप्ता से इंसके संबध में शिकायत भी की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और बिजली कटौती लगातार जारी रही.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश के बाद एक्शन
अशोकनगर जिले में लगातार बिजली कटौती का मामला क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गया. सिंधिया ने इस मामले की जानकारी राज्य के ऊर्जा मंत्री को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अशोकनगर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, लोगों की शिकायत न सुनने और कई समस्याओं को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उर्जा मंत्री ने अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के डीई अंकुर गुप्ता और चंदेरी के जेई का एक इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दे दिया.