मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के एक इशारे पर अशोकनगर पहुंचे ऊर्जा मंत्री, रोक दिया अधिकारियों का इंक्रीमेंट, जानिये पूरा मामला - Action against power cut Ashoknagar

अशोकनगर में कई दिनों से लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही थी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मामले को संज्ञान में लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाने के साथ दो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी की.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:05 AM IST

PRADHUMAN SINGH TOMAR IN ASHOKNAGAR
बिजली कटौती को लेकर अशोकनगर में प्रद्युम सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक की (ETV Bharat)

अशोकनगर। एमपी सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अशोकनगर में एक्शन मोड में दिखे. अघोषित बिजली कटौती झेल रहे अशोकनगर में उर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए बिजली कंपनी के डीई और जेई का इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दे दिया. दरअसल अशोकनगर में लोग कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती से परेशान थे. Ashoknagar Electricity Officers Increment stopped

उर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर ने अधिकारियों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन (ETV Bharat)

शिकायत के बाद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं

मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन अभी भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. अशोकनगर में लगातार कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जा रही थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में चक्का जाम और बिजली कंपनी में तालाबंदी भी की थी. इसके बावजूद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. लोगों ने बिजली कंपनी के डीई अंकुर गुप्ता से इंसके संबध में शिकायत भी की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और बिजली कटौती लगातार जारी रही.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश के बाद एक्शन

अशोकनगर जिले में लगातार बिजली कटौती का मामला क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गया. सिंधिया ने इस मामले की जानकारी राज्य के ऊर्जा मंत्री को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अशोकनगर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, लोगों की शिकायत न सुनने और कई समस्याओं को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उर्जा मंत्री ने अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के डीई अंकुर गुप्ता और चंदेरी के जेई का एक इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दे दिया.

यह भी पढ़ें:

अशोकनगर पुलिस ने मालिकों को लौटाए 16 लाख के 80 मोबाइल, सुरक्षा के लिए दी ये नसीहत

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी दौरा 25 जून को, आभार सभा को करेंगे संबोधित

व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो फिर बैठक होगी

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि, 'अशोकनगर में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. क्षेत्र में बिजली को लेकर जो भी समस्या आ रही थी उसको ठीक करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जो अधिकारी फोन नहीं उठाते और जनता की बात नहीं सुनते थे, उनका इंक्रीमेंट डाउन करने का भी निर्देश दिया है.'' प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने के लिए बोला था.'' उन्होंने ये भी कहा कि, अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो वो फिर से समीक्षा बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details