अशोकनगर।मुंगावली कृषि मंडी में गेहूं की खरीद चल रही है. किसान ट्रॉलियों में भरकर गेहूं ला रहे हैं. मंडी में ट्रॉलियां खुले में खड़ी हैं. शुक्रवार दोपहर को कृषि उपज मंडी में करीब 3 बजे अचानक सभी व्यापारी नीलामी बोली छोड़कर चले गए. किसान इनके इंतजार में खड़े रहे. लेकिन व्यापारी नही लौटे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश के कारण सौ ट्राली में भरा अनाज भीग गया. इससे गुस्साए किसानों ने मंडी गेट में ताला डाल दिया और चक्काजाम कर दिया.
एसडीएम ने किसानों को शांत कराया
हंगामे की सूचना पाकर नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला मंडी पहुंचे. उन्होंने किसानों से बातचीत की. साथ ही मंडी सचिव से कहा कि व्यापारियों को बुलाएं. उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. नायब तहसीलदार की समझाइश पर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इसी दौरान एसडीएम भी मंडी पहुंच गए. एसडीएम ने किसानों व व्यापारियों से चर्चा की. इसके बाद 6 बजे नीलामी दोबारा चालू की गई. इस दौरान जैसे ही मंडी से व्यापारियों के जाने की सूचना कांग्रेसियों को मिली, तो वे भी मंडी पहुंचे.
ALSO READ: |