अशोकनगर।जिले की चंदेरी तहसील के नाउनी गांव में आदिवासी के घर पर आकाशीय बिजली गिरी. इससे परिवार के 4 लोग झुलस गए. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर है. बाकी तीन घायलों को चंदेरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा के मुआवजा के लिए पटवारी को निर्देशित कर दिया है.
प्राइवेट एंबुलेंस से भेजना पड़ा अस्पताल
प्राकृतिक आपदा एवं कुदरत के कहर का असर नाउनी गांव में रहने वाले आदिवासी परिवार पर बरपा. 22 वर्षीय पूजा आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई. बृजेश आदिवासी की हालत गंभीर है. हादसे में जानकीबाई, शारदा और राहुल आदिवासी भी झुलस गए. वहीं, चंदेरी स्वास्थ्य केंद्र में जब घायलों को भर्ती कराया गया. गंभीर युवक को जिला अस्पताल भिजवाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन मौके पर एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन की टीम ने प्राइवेट एंबुलेंस कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया.
एसडीम ने मुआवजे के लिए पटवारी को दिए निर्देश
घटना की जानकारी लगते ही चंदेरी अस्पताल में एसडीएम रचना शर्मा पहुंचीं. जहां उन्होंने मृतका के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के चलते मुआवजा दिलाने के लिए पटवारी को निर्देशित किया. एसडीएम ने सीएमएचओ से तुरंत उपचार उपलब्ध कराने को कहा. दूसरी तरफ, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि और आसमानी बिजली का खतरा भी बना रहेगा. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी.